Latehar News: लातेहार पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने राजस्थान से एक फर्जी सीबीआई अधिकारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में आज मुख्यालय डीएसपी सह साइबर थाना प्रभारी संजीव मिश्रा ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि पिछले दिनों टोरी में रेलवे विभाग में कार्यरत कर्मचारी रविशंकर केशरी के आवेदन पर लातेहार साइबर थाना में मामला दर्ज किया गया था.
जिसमें रवि कुमार ने आवेदन दिया था कि 12 दिसंबर 2024 को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर कहा कि मैं दूरसंचार विभाग से बोल रहा हूं, आपके नाम पर अवैध सिम लेकर दिल्ली में अपराध कर रहा हूं. बातचीत के दौरान कॉल को दिल्ली पुलिस को ट्रांसफर किया गया और कहा गया कि आपके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला लंबित है, जिसके बाद एक फर्जी सीबीआई अधिकारी ने आपको फोन किया और धमकी दी.
बताया गया कि आपके पूरे परिवार को 10 मिनट के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कहकर डिजिटल तरीके से आरबीआई सिक्योरिटी खाते से 3,90,000 रुपये की ठगी करने के आरोप में लालेहर साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया है.
आगे श्री मिश्रा ने बताया कि हमारे नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठित किया गया। गठित टीम द्वारा टेक्नीकल एनालाईसीस कर कार्रवाई करते हुए छापामारी कर कांड में शामिल 01 साईबर अपराधकमी को डिडवाना कुचामन जिला, राजस्थान से गिरफ्तार किया गया एवं काड में प्रयुक्त खाता नम्बर एवं मोबाईल को बरामद किया गया है।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम और पता:
तुरेन्द्र खोजा, उम्र 19 वर्ष, पिता- किशन। राम खोजा, सा० रजऊ थाना- निम्बी जोधा, जिल्ला डिडवाना कुग्धानन (राजस्थान) छापामारी दल में पिन्टू कुमार, जितेन्द्र कुमार, बिरेन्द्र पासवान शामिल रहे।