Koderma News: बंगाल के बांकुड़ा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां करीब 18 लाख रुपये की छड़ लोड कर निकला एक ट्रक रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया। छानबीन के दौरान यह संदेह गहराया कि शायद असली ट्रक की आड़ में कोई फर्जी ट्रक ऑपरेट किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, गंगाजलघाटी थाना क्षेत्र स्थित रामदूत फैक्ट्री से 2 जुलाई की रात को ट्रक संख्या JH12J1548 में छड़ लोड कर उसे झारखंड के गढ़वा (पलामू) भेजा गया था। जीपीएस ट्रैकिंग के मुताबिक, ट्रक बरही तक ट्रैक होता रहा, लेकिन इसके बाद उसका लोकेशन पूरी तरह गायब हो गया।
जब फैक्ट्री मालिक राजेश सिंह ने पुलिस को इसकी सूचना दी, तो जांच शुरू हुई। आरटीओ से जब ट्रक के मालिक की जानकारी ली गई, तो पता चला कि यह ट्रक कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया निवासी मनोज यादव के नाम पर है।
बंगाल पुलिस जब जांच के लिए झुमरी तिलैया पहुंची, तो मनोज यादव ने बताया कि वही नंबर वाला ट्रक 2 जुलाई को नेपाल में माल लोड कर निकला था। उनका कहना है कि उन्होंने छह महीने पहले ही यह ट्रक खरीदा था और संभवतः कोई इसी नंबर की फर्जी ट्रक चला रहा है।
Also Read: बिहार बंद का दानापुर में दिखा व्यापक असर, मतदाता पुनरीक्षण कार्य के खिलाफ प्रदर्शन तेज
मनोज यादव ने अपने सभी वैध दस्तावेज बंगाल पुलिस को सौंप दिए हैं। अब पुलिस के सामने चुनौती यह है कि असली ट्रक कौन सा है और नकली कौन, और 18 लाख रुपये की छड़ आखिर गई कहां?
बंगाल पुलिस अधिकारी स्वप्न ने बताया कि फिलहाल आरटीओ रिकॉर्ड, ट्रक नंबर और दस्तावेजों का मिलान किया जा रहा है। यह मामला न केवल ट्रक मालिक के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है, बल्कि बंगाल से आई पुलिस और फैक्ट्री मालिक के लिए भी एक बड़ी पहेली बन गया है।