कैमूर जिले में बिजली विभाग की लापरवाही
बिजली विभाग ने अभी तक इन मुद्दों पर कोई भी पहल नहीं कि बिजली विभाग के ग्रामीण एसडीओ का कहना है कि यह समय खेती का है युद्ध स्तर पर प्रोजेक्ट एजेंसी के माध्यम से किसानों के खेतों पर बिजली तार और पोल लगाया जा रहा है। जहाँ नहीं लगा है दो से तीन दिन में लग जायेगा।
वही भभुआ प्रखंड के मनिहारी गांव के किसान गोपाल राय, राकेश राय का कहना है कि मेरे गाँव मे 15 से 20 बिजली के कंज्यूमर बने है एग्रीमेंट भी हुआ पर महीनों बीत गए पर विभाग से बिजली के तार और पोल नहीं मिला। किसान बांस के सहारे बिजली का तार अपने खेतों तक ले जाते है जहाँ बोरिंग कराए गए है, कभी कभी बाँस का पोल टूट जाता है जिससे बड़ी घटना हो जाती है।
वही बिजली विभाग के ग्रामीण एसडीओ मोहम्मद इमरान अंसारी ने बताया कि खेती का समय है प्रोजेक्ट एजेंसी को सख्त आदेश दिया हुआ है कि बिजली का जो किसान कनेक्शन लिया है तत्काल पोल तार लगा दिया जाए जिससे किसानों को खेत पटवन में किसान परेशान न हो।
इस संबंध में जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार बिजली विभाग की लापरवाही से भभुआ विधानसभा में कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं। मैं बिजली विभाग से मांग करता हूं कि कम से कम तार पोल का व्यवस्था करें जिससे किसानों को अपने खेतों में सिंचाई करने के लिए सहूलियत मिले किसी को जान गवना ना पड़े ।