Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

बिजली विभाग की लापरवाही से कैमूर जिले के किसान परेशान

On: June 1, 2025 3:03 PM
Follow Us:
बिजली विभाग की लापरवाही से कैमूर जिले के किसान परेशान
---Advertisement---
Kaimur: बिहार के कैमूर जिले में धान के बिछड़े डालने को लेकर कैमूर के किसान परेशान है नहर का भी साधन नहीं है मात्र बिजली का ही सहारा है, महीनों पहले किसान खेत पटवन के लिए बिजली कंज्यूमर पास अपनी समस्या लेकर गए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, किसान के खेतों पर बिजली के तार के पोल नहीं लगे तो खुद बांस बल्ली के सहारे बिजली का तार खेत तक पहुंचाते है इस वजह से कई किसानों की मौतें भी हो चुकी है इससे बड़ी घटनाएं की भी समस्या बनी हुई हैं।

कैमूर जिले में बिजली विभाग की लापरवाही 
बिजली विभाग ने अभी तक इन मुद्दों पर कोई भी पहल नहीं कि बिजली विभाग के ग्रामीण एसडीओ का कहना है कि यह समय खेती का है युद्ध स्तर पर प्रोजेक्ट एजेंसी के माध्यम से किसानों के खेतों पर बिजली तार और पोल लगाया जा रहा है। जहाँ नहीं लगा है दो से तीन दिन में लग जायेगा।

वही भभुआ प्रखंड के मनिहारी गांव के किसान गोपाल राय, राकेश राय का कहना है कि मेरे गाँव मे 15 से 20 बिजली के कंज्यूमर बने है एग्रीमेंट भी हुआ पर महीनों बीत गए पर विभाग से बिजली के तार और पोल नहीं मिला। किसान बांस के सहारे बिजली का तार अपने खेतों तक ले जाते है जहाँ बोरिंग कराए गए है, कभी कभी बाँस का पोल टूट जाता है जिससे बड़ी घटना हो जाती है।

वही बिजली विभाग के ग्रामीण एसडीओ मोहम्मद इमरान अंसारी ने बताया कि खेती का समय है प्रोजेक्ट एजेंसी को सख्त आदेश दिया हुआ है कि बिजली का जो किसान कनेक्शन लिया है तत्काल पोल तार लगा दिया जाए जिससे किसानों को खेत पटवन में किसान परेशान न हो।

इस संबंध में जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार बिजली विभाग की लापरवाही से भभुआ विधानसभा में कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं। मैं बिजली विभाग से मांग करता हूं कि कम से कम तार पोल का व्यवस्था करें जिससे किसानों को अपने खेतों में सिंचाई करने के लिए सहूलियत मिले किसी को जान गवना ना पड़े ।

Also Read: Bagaha News: बगहा में युवक ने पुलिस टीम के साथ की गाली-गलौज, 5 नामजद व कई अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment