Samastipur News: समस्तीपुर कोर्ट परिसर से कैदियों के फरार होने की सनसनीखेज घटना ने न सिर्फ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिये हैं, बल्कि न्यायिक सुरक्षा व्यवस्था को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है.
पेशी पर लाए गए पांच आरोपियों में से चार बुधवार को पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गए। बुधवार को पुलिस पांच कैदियों को विभिन्न मामलों में पेशी के लिए समस्तीपुर कोर्ट परिसर में लायी थी.पेशी के बाद जब कैदियों को वापस ले जाया जा रहा था तो पांचों कैदी सिपाही की पकड़ से छूटकर भागने लगे। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी नागेंद्र कुमार को मौके पर ही पकड़ लिया.
लेकिन बाकी चार कैदी भागने में सफल रहे. सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि भागने वालों में नगर थाना क्षेत्र के चर्चित अनिल ज्वेलर्स लूट कांड का मुख्य आरोपित राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर भी शामिल है. अन्य तीन फरार कैदियों की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के अपराधी अरविंद सहनी, मनीष कुमार और मंजीत कुमार के रूप में की गई है, जिन पर डकैती समेत कई गंभीर आरोप हैं.
Also Read: तेजस्वी के पास खोने को बहुत कुछ, हमारे पास कुछ नहीं: अनुष्का के भाई Akash Yadav की राजनीतिक चेतावनी
घटना की जानकारी मिलते ही सदर-1 डीएसपी संजय पांडे मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. कोर्ट परिसर जैसी सुरक्षित मानी जाने वाली जगह से आरोपी के फरार होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.