Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Dumka News: बासुकीनाथ धाम मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़…

On: July 28, 2025 12:16 PM
Follow Us:
बासुकीनाथ धाम मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़...
---Advertisement---

Dumka News: पवित्र सावन माह की तीसरी सोमवारी पर बासुकीनाथ धाम मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. इसे देखते हुए दुमका जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. पवित्र सावन माह की तीसरी सोमवारी पर बासुकीनाथ धाम मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. इसे देखते हुए दुमका जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है.

श्रद्धालुओं के प्रवेश और प्रवेश समेत सभी प्वाइंट पर मौजूद मजिस्ट्रेट और पुलिस टीम को हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है. तीसरी सोमवारी को बड़ी संख्या में डाक बम श्रद्धालु हंसडीहा होते हुए बरारी, भागलपुर के गंगा घाट से बासुकीनाथ मंदिर पहुंच रहे हैं. इसे देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

दुमका के डीडीसी अनिकेत सचान ने कहा कि बासुकीनाथ धाम आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. सावन माह की तीसरी सोमवारी के महत्व के बारे में पंडा धर्म रक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा ने बताया कि धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, माता पार्वती ने भोलेनाथ को पति के रूप में पाने के लिए सावन माह में ही तपस्या शुरू की थी.

Also Read: मोतिहारी: बसवरिया में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने उठाए ससुराल वालों पर सवाल

तीसरे सोमवार को ही भगवान शिव प्रकट हुए और माता पार्वती को अपनी अर्धांगिनी के रूप में स्वीकार किया, जिसे देखते हुए इस सोमवार का विशेष महत्व है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment