Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Ranchi में सैकड़ों किलो गौमांस बरामद, 4 तस्कर गिरफ्तार

On: September 13, 2025 10:37 PM
Follow Us:
Ranchi Police
---Advertisement---

रांची: Ranchi Police को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शहर के बाहरी इलाके में कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में गौमांस बरामद किया है।

इस मामले में पुलिस ने दो पिकअप वाहनों के साथ चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है, जो सभी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध रूप से गौमांस की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर, पुलिस ने डलाडली इलाके के खरसीदाग में नाकाबंदी कर दो पिकअप वाहनों को रोका। जांच में पाया गया कि इन वाहनों में सैकड़ों किलो गौमांस भरा हुआ था, जिसे कोलकाता ले जाया जा रहा था।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि वाहन और आरोपी दोनों पश्चिम बंगाल के हैं।

कानूनी कार्रवाई शुरू

पुलिस ने इस मामले में झारखंड गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, 2005 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने जब्त किए गए गौमांस और वाहनों को भी अपनी हिरासत में ले लिया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Jharkhand को नितिन गडकरी का तोहफा, झारखंड में सड़क निर्माण को मिली नई रफ्तार, राज्य को मिलेगा विकास का नया आयाम

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment