Bagaha News: बगहा के रामनगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक पर एक अजीबोगरीब घटना घटी। जाम खुलवाने पहुंची पुलिस टीम के साथ दो दर्जन से अधिक युवकों ने बदसलूकी और हाथापाई की। घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि युवकों के आक्रामक व्यवहार के कारण पुलिस कर्मियों को पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा। युवक पुलिस को गाली देते हुए उन्हें खोजते नजर आए।
रामनगर थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि अपर थानाध्यक्ष सतीश कुमार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सतीश कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ अंबेडकर चौक पर जाम हटाने गए थे। इसी दौरान 15-20 युवक वहां आ धमके और पुलिस की कार्रवाई का विरोध करने लगे। युवकों ने पहले कहा सुनी की, फिर धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की। इससे चौक पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। पुलिस ने पांच लोगों को आरोपी बनाया है।
बगहा:अमित कुमार