Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

‘घुसपैठियों को जाना ही होगा’, PM Modi ने डेमोग्राफी बदलाव पर जताई चिंता

On: September 15, 2025 11:45 PM
Follow Us:
PM Modi
---Advertisement---

पूर्णिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज बिहार के पूर्णिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए डेमोग्राफी (जनसांख्यिकी) में हो रहे बदलाव पर गहरी चिंता व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि सीमांचल में घुसपैठियों के कारण हो रहे ये बदलाव बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए खतरा हैं। पीएम मोदी ने साफ शब्दों में कहा कि जो भी घुसपैठिया है, उसे भारत से जाना ही होगा।

PM Modi in Bihar: विपक्ष पर घुसपैठियों की वकालत करने का आरोप

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस, राजद और उनके ‘इकोसिस्टम’ पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि वोट बैंक की राजनीति के चलते ये दल घुसपैठियों की वकालत कर रहे हैं और उनके लिए नारे लगा रहे हैं। मोदी ने कहा कि ऐसे लोगों से न केवल बिहार के सम्मान को, बल्कि बिहार की पहचान को भी खतरा है। उन्होंने कहा कि ‘डबल इंजन’ सरकार में बिहार का विकास हो रहा है, लेकिन ऐसी मानसिकता वाले लोग राज्य को बदनाम करने पर तुले हुए हैं।

PM Modi in Bihar: भ्रष्टाचार और बीड़ी से बिहार की तुलना

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर बिहार का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने हाल ही में केरल कांग्रेस के ‘बीड़ी’ वाले ट्वीट का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसी पार्टियों को बिहार से नफरत है। उन्होंने लालू यादव के ‘लालटेन राज’ पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री ने खुद माना था कि दिल्ली से भेजे गए 100 पैसे में से 85 पैसे बीच में ही लूट लिए जाते हैं।

PM Modi in Bihar: मखाने और विकास पर जोर

पीएम मोदी ने कहा कि देश के विकास के लिए बिहार का और बिहार के विकास के लिए सीमांचल का विकास जरूरी है। उन्होंने बिहार के किसानों के लिए आय के साधन, मखाने की खेती का भी जिक्र किया और कहा कि पिछली सरकारों ने इसकी उपेक्षा की थी।

अपने दौरे के दौरान, प्रधानमंत्री ने पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया और 36,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया, जिसमें राष्ट्रीय मखाना बोर्ड, नई रेलवे लाइनें और ट्रेन सेवाएं शामिल हैं।

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Jharkhand को नितिन गडकरी का तोहफा, झारखंड में सड़क निर्माण को मिली नई रफ्तार, राज्य को मिलेगा विकास का नया आयाम

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment