Bermo News: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति बहाल करने के उद्देश्य से गुरुवार को सुरक्षा बलों ने बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में एक सघन तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने किया, जिसमें एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह, गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार, जागेश्वर बिहार थाना प्रभारी, पुलिस बल एवं सीआरपीएफ जवानों की बड़ी टुकड़ी शामिल रही।
सर्च अभियान विशेष रूप से लुगु पहाड़ की तलहटी, बिहर डेरा और उससे लगे क्षेत्रों में केंद्रित रहा, जहां सुरक्षा बलों ने संभावित नक्सली ठिकानों की गहन तलाशी ली। इसके साथ ही, स्थानीय ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग करने की अपील भी की गई।
Also Read: Bermo में नक्सलियों के विरुद्ध चला सघन सर्च अभियान, पुलिस-CRPF की संयुक्त कार्रवाई
अभियान के दौरान एसपी ने कुंवर माझी इलाके का भी दौरा किया, जो हाल ही में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ का केंद्र रहा है। उस मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए थे जबकि सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हुआ था। इसी घटना के बाद से पुलिस ने क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर निगरानी और कड़ी कर दी है।
एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि “नक्सली नेटवर्क अब कमजोर हो चुका है, लेकिन उनकी पूरी समाप्ति के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक क्षेत्र पूरी तरह नक्सल मुक्त नहीं हो जाता।”
सुरक्षा बलों की यह पहल क्षेत्र में शांति स्थापित करने और आम जनता का विश्वास जीतने की दिशा में एक ठोस कदम मानी जा रही है।