Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में जेल सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

On: May 17, 2025 4:41 PM
Follow Us:
उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में जेल सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित
---Advertisement---

Dhanbad News: कारा सुरक्षा समिति की बैठक उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में हुई। बैठक के दौरान उपायुक्त एवं एसएसपी ने जेल सुरक्षा, जेल में बंद कैदियों के लिए मूलभूत सुविधाएं, कैदियों के परिजनों की मुलाकात, स्वास्थ्य सुविधाएं, सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य आवश्यक बिंदुओं पर समीक्षा की। इस दौरान उपायुक्त व एसएसपी ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने, निगरानी को सुदृढ़ करने तथा अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

उपायुक्त ने अपर समाहर्ता को नये कारागार के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने का भी निर्देश दिया।इसके अलावा उन्होंने कारागार के अंतर्गत आने वाले वॉच टावर, बाउंड्रीवाल, वार्ड, वीसी रूम, मीटिंग रूम, शौचालय, पहुंच मार्ग एवं आंतरिक सड़क आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को वाच टावर एवं पहुंच पथ की मरम्मत के लिए आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंने जेल में अग्नि सुरक्षा एवं प्राथमिक उपचार किट को दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए।

Also Read: Dhanbad News: माधवी मिश्रा ने किया बैंक मोड़ फ्लाईओवर का औचक निरीक्षण

उपायुक्त ने सिविल सर्जन को चिकित्सकों की नियमित उपस्थिति की जांच करने तथा सप्ताह में एक दिन महिला चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन, एडीएम विधि व्यवस्था पीयूष सिन्हा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एसडीएम राजेश कुमार सहित विशेष शाखा एवं जेल के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment