पटना | बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के TRE-3 अभ्यर्थियों पर मंगलवार को राजधानी पटना में पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
#WATCH | Patna, Bihar | Police use lathi charge to disperse the BPSC TRE-3 aspirants protesting outside the CM’s residence. pic.twitter.com/oSYK8Bav0n
— ANI (@ANI) May 6, 2025
अभ्यर्थी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर पूरक रिजल्ट (Supplementary Result) जारी किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। कड़ी धूप में सैकड़ों महिला और पुरुष अभ्यर्थी जुटे, लेकिन जब वे हटने को तैयार नहीं हुए, तो पुलिस ने बल प्रयोग किया, जिसमें कई अभ्यर्थी घायल हो गए।
BPSC Students Lathi charge: क्या है छात्रों की मांग
अभ्यर्थियों का कहना है कि TRE-3 भर्ती प्रक्रिया में 87,000 रिक्तियों में से केवल 51,000 अभ्यर्थी ही सफल हुए हैं, ऐसे में बची हुई सीटों के लिए पूरक रिजल्ट जारी किया जाना चाहिए। वे 121 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि सरकार के पास पूरक रिजल्ट है, लेकिन उसे जारी नहीं किया जा रहा है।
BPSC: लाठीचार्ज से बिगड़े हालात
सीएम आवास के बाहर जुटे अभ्यर्थियों को पहले पुलिस ने चेतावनी दी, लेकिन जब वे हटने को तैयार नहीं हुए तो लाठीचार्ज किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ने की खबरें भी आईं, वहीं कई छात्रों को चोटें आईं। कुछ को हिरासत में लेकर सचिवालय थाने ले जाया गया।
यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की बस में पात्र यात्रियों से किराया वसूलने का आरोप
अतीत में भी कर चुके हैं प्रदर्शन
इससे पहले मार्च 2025 में अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के आवास का भी घेराव किया था। मंत्री ने उस वक्त पूरक रिजल्ट पर सकारात्मक विचार का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
तेजस्वी यादव का हमला
घटना के बाद विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने X (पूर्व ट्विटर) पर सरकार की आलोचना करते हुए लिखा:
“लोकतांत्रिक तरीके से अपनी माँग रख रहे युवाओं की बर्बर पिटाई, अन्याय व अत्याचार करना राज्य सरकार का मुख्य शौक है… सभी लोग एकजुट होकर इस बार 20 वर्षों की इस नकारा सरकार को बदलेंगे, यह निश्चित है।”
प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं
इस पूरी घटना पर अभी तक मुख्यमंत्री कार्यालय या राज्य पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बल प्रयोग किया गया।
TRE-3 के अभ्यर्थी लगातार महीनों से शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन मंगलवार की घटना ने छात्रों और प्रशासन के बीच टकराव को और गहरा कर दिया है। अब यह देखना होगा कि सरकार इस मुद्दे पर आगे क्या रुख अपनाती है।
यह भी पढ़े: Nalanda News : श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे नीतीश कुमार