Rajesh Verma : पटना के प्रसिद्ध व्यापारी गोपाल खेमका की हत्या के बाद बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। अब तक जहां विपक्ष इस मुद्दे पर लगातार नीतीश सरकार को घेर रहा था, वहीं अब एनडीए के सहयोगी भी सरकार पर सवाल उठाने लगे हैं। लोजपा (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि “बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।”
बीती रात प्रदेश की राजधानी पटना में श्री गोपाल खेमका जी की हुई निर्मम हत्या के पश्चात आज उनके आवास पर उनके पुत्र एवं शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त की।
प्रशासन केवल गिरफ्तारी ही नहीं बल्कि ऐसी हिम्मत दिखाने वाले अपराधियों का एनकाउंटर भी सुनिश्चित करे। pic.twitter.com/OLZPtWN1Ql
— Rajesh VVerma (@Rajeshverma_LJP) July 5, 2025
“व्यापारी समाज सुरक्षित नहीं”: सांसद Rajesh Verma
खगड़िया से सांसद राजेश वर्मा ने साफ तौर पर कहा कि राज्य में व्यापारी वर्ग और वैश्य समाज की सुरक्षा खतरे में है। उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा:
“जिस तरह गोपाल खेमका की हत्या की गई, उससे साफ है कि अपराधियों में कानून का डर नहीं बचा है। पुलिस बेअसर साबित हो रही है।”
सांसद वर्मा ने इस बात पर भी जोर दिया कि यह खेमका परिवार में दूसरी हत्या है। वर्ष 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी हत्या कर दी गई थी।
उद्योग की बात छोड़िए, पहले व्यापारियों की सुरक्षा कीजिए: Rajesh Verma
राजेश वर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया कि वे उद्योग और निवेश की बातें करने से पहले व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अगर सरकार बिहार को विकास की राह पर ले जाना चाहती है, तो सबसे पहले व्यापारिक समुदाय को भरोसा दिलाना होगा।
उत्तर प्रदेश से ले सकते हैं सबक: Rajesh Verma
लोजपा (आर) सांसद ने बिहार सरकार को उत्तर प्रदेश से सीख लेने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि यूपी की तर्ज पर सख्ती और जवाबी कार्रवाई ही अपराध पर लगाम लगा सकती है।
“अपराधियों को अब उन्हीं की भाषा में जवाब देने का समय आ गया है। अगर आज खेमका की बारी है, तो कल किसी और की होगी।”
6 सेकंड में हुई हत्या, CCTV में कैद
शुक्रवार सुबह 11:30 बजे पटना में स्कूटी सवार एक व्यक्ति ने गोपाल खेमका को घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी। पूरी वारदात महज 6 सेकंड में हुई और आरोपी आराम से स्कूटी से फरार हो गया। CCTV फुटेज सामने आ चुका है, लेकिन पुलिस की कार्रवाई को लेकर लगातार देरी और लापरवाही के आरोप लग रहे हैं।
एनडीए में भी बढ़ रहा है असंतोष
नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार पर अब एनडीए के भीतर से ही आवाज़ें उठने लगी हैं। चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) के सांसद का यह बयान संकेत है कि अब सत्ता पक्ष में भी कानून-व्यवस्था को लेकर नाराज़गी बढ़ती जा रही है।