Siwan News: चैनपुर गांव में हुए दिनेश कुमार यादव उर्फ लाली यादव हत्याकांड को लेकर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को न्याय और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
तीन दिन पहले चैनपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनेश कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिससे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही तेजस्वी यादव ने सिवान का दौरा किया और चैनपुर गांव पहुंचकर परिजनों के दुःख को साझा किया।
Also Read: Siwan पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, लाली यादव हत्याकांड को लेकर परिजनों से की मुलाकात
तेजस्वी यादव ने मौके पर कहा,
“बिहार में हर दिन हत्या और अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता। इस परिवार को इंसाफ मिलना चाहिए और इसमें किसी तरह का पक्षपात नहीं होना चाहिए। हम मजबूती से इनके साथ खड़े हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि “समय किसी का एक जैसा नहीं रहता। जनता ने अब मन बना लिया है, और जब सत्ता बदलेगी, तब सिर्फ कार्रवाई नहीं बल्कि न्याय भी होगा।”
तेजस्वी यादव के गांव में पहुंचने पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने घटना को लेकर आक्रोश भी जताया और न्याय की मांग की।
घटना का पृष्ठभूमि:
दिनेश कुमार यादव उर्फ लाली यादव की हत्या चैनपुर गांव में अपराधियों ने उस समय की, जब वे अपने घर के पास मौजूद थे। हत्या के पीछे के कारणों की जांच जारी है, और पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है।