Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Chirkunda के लायंस रघुनाथ खरकिया नेत्र अस्पताल ने लगाया 1000वां नेत्र जांच शिविर, सेवा की नई मिसाल

On: July 20, 2025 2:02 PM
Follow Us:
नेत्र
---Advertisement---

Chirkunda News: समाज सेवा और नि:स्वार्थ चिकित्सा प्रयासों की मिसाल बने लायंस रघुनाथ खरकिया नेत्र अस्पताल ने रविवार को अपने 1000वें निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। यह अवसर केवल एक चिकित्सा शिविर नहीं, बल्कि तीन दशक की निस्वार्थ सेवा का उत्सव था।

शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि लायन वीणा चटर्जी और विशिष्ट अतिथि प्रदीप चटर्जी ने फीता काटकर तथा स्वर्गीय रघुनाथ खरकिया की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया। इसके पश्चात सभी अतिथियों को अस्पताल कमिटी द्वारा सम्मान स्वरूप मेमेंटो भेंट किया गया।

Also Read: Chirkunda के लायंस रघुनाथ खरकिया नेत्र अस्पताल ने लगाया 1000वां नेत्र जांच शिविर, सेवा की नई मिसाल

कार्यक्रम के दौरान अस्पताल की ओर से की जा रही सेवाओं की विस्तृत जानकारी साझा की गई। अस्पताल के निदेशक विनोद अग्रवाल ने भावुक होकर कहा:

“आज से 30 साल पहले मेरे पिता स्वर्गीय रघुनाथ खरकिया, बड़े भाई स्वर्गीय बसंत अग्रवाल और जगदीश अग्रवाल ने इस अस्पताल की नींव लायंस क्लब के सहयोग से रखी थी। आज यह गर्व का विषय है कि यह देश का पहला ऐसा अस्पताल बन गया है जिसने 1000वां मुफ्त नेत्र जांच शिविर आयोजित किया है।”

उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस सफर में उनके परिवार के साथ-साथ अस्पताल कमिटी का भी अहम योगदान रहा है। यह अस्पताल आज भी अपने निस्वार्थ कार्यों और जनसेवा के लिए पहचाना जाता है।

शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई। अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने मरीजों को जांच के बाद निशुल्क परामर्श और उपचार योजना भी दी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment