22.8 C
Ranchi
Tuesday, September 2, 2025

spot_img

Dhanbad News: धनबाद में 500 से अधिक तालाबों का होगा निर्माण – आदित्य रंजन

Dhanbad News: जल संरक्षण के लिए इस वर्ष धनबाद में 2 से 3 एकड़ के 500 से ज़्यादा तालाब बनाए जाएँगे। ये सड़क किनारे बनाए जाएँगे। इससे जिले की सुंदरता बढ़ेगी। जल संरक्षण के लिए इस वर्ष धनबाद में 2 से 3 एकड़ के 500 से ज़्यादा तालाब बनाए जाएँगे। ये सड़क किनारे बनाए जाएँगे। इससे जिले की सुंदरता बढ़ेगी।

उक्त बातें उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने आज अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस के अवसर पर न्यू टाउन हॉल में धनबाद नगर निगम द्वारा आयोजित पर्यावरण महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में कही।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जल एवं पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान दे रहा है। पर्यावरण संरक्षण के लिए 5 से 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।विस्तार के युग में पर्यावरण और जल संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। यदि हम अभी से सतर्क होकर इस दिशा में कदम उठाएँ, तो आने वाले वर्षों में हमें इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

उपायुक्त ने कहा कि इसमें प्रशासन के साथ-साथ आम जनता का भी सहयोग अपेक्षित है। प्लास्टिक का उपयोग कम करना, इलेक्ट्रॉनिक कचरा प्रबंधन, भूजल एवं तालाबों का संरक्षण, वृक्षारोपण जैसे छोटे-छोटे कदम उठाकर हम स्वच्छ, सुंदर एवं हरा-भरा धनबाद बना सकते हैं।

 इस अवसर पर वन प्रमंडल पदाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एक चुनौती भी है और अवसर भी। इसके लिए सभी लोगों का जागरूक होना आवश्यक है। इसे जन आंदोलन के माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है।

वहीं नगर आयुक्त ने कहा कि स्वच्छ वायु सब का अधिकार है। पर्यावरण संरक्षण में जिले के हर नागरिक, औद्योगिक घरानों, संस्थाओं को सहयोग करना चाहिए। अपशिष्ट से ऊर्जा की धारणा अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम के प्रयास से विगत 5 वर्षों में पीएम 10 में 54% की कमी दर्ज हुई है। पीएम2 में 20 माइक्रोग्राम की गिरावट आई है। सुधार में धनबाद देश के 50 शहरों में शामिल है। खनन के बावजूद सबके प्रयास से यहां के लोगों को स्वच्छ वायु मिल रही है।

वही इस समारोह में आईआईटी आईएसएम के निदेशक, बीबीएमकेयू के वाइस चांसलर ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

समारोह के दौरान साथी फाउंडेशन ने स्वच्छता पर जागरूकता नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं विभिन्न विद्यालयों के बीच पर्यावरण संरक्षण की थीम पर पोस्टर, वाद विवाद तथा मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पोस्टर के लिए प्रियांशु चौधरी को प्रथम, आकांक्षा सलिल को द्वितीय तथा प्रिया कुमारी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता में ऋषि रंजना को प्रथम, मनीषा कुमारी को द्वितीय तथा प्रज्ञा प्रसाद को तृतीय एवं मॉडल बनाने की प्रतियोगिता में राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर को प्रथम, डीएवी कोयला नगर को द्वितीय तथा सर्वमंगला पब्लिक स्कूल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। जबकि धनबाद को हरा भरा रखने में योगदान देने के लिए जय धरती मां एनजीओ के रवि कुमार निषाद को सम्मानित किया गया।

Also Read: Dhanbad News: मोनेट कंपनी परिसर में ग्रामीणों द्वारा शव रखकर विरोध प्रदर्शन

वही इस समारोह में उपायुक्त आदित्य रंजन, वन प्रमंडल पदाधिकारी  विकास पालीवाल, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीसीपी ट्रैफिक अरविंद कुमार सिंह, आईआईटी आईएसएम के निदेशक शिव कुमार मिश्रा, बीबीएमकेयू के वाइस चांसलर डॉ राम कुमार सिंह, आईआईटी आईएसएम के डॉ सुरेश पांडियन एलुमलाई, अपर नगर आयुक्त कमलेश्वर नारायण, सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक,  प्रकाश कुमार के अलावा विभिन्न विद्यालयों के छात्र मौजूद थे।

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
121,000SubscribersSubscribe

Latest News