Jamtara News: पलामू के हरिहरगंज में 14 से 16 नवंबर तक हुई 26वीं सीनियर झारखंड स्टेट महिला/पुरुष कुश्ती चैंपियनशिप-2025 में जामताड़ा के मोतीलाल यादव ने 79 kg फ्रीस्टाइल कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया।

जामताड़ा डिस्ट्रिक्ट रेसलिंग एसोसिएशन ने उनकी इस कामयाबी के मौके पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। मोतीलाल यादव को माला, शॉल और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट प्रदीप कुमार भैया, सेक्रेटरी दीपक दुबे, हॉकी जामताड़ा सेक्रेटरी डॉ. भास्कर चंद, प्रहलाद दास, अनिल कुमार यादव और कई दूसरे खिलाड़ी मौजूद थे।
एसोसिएशन के प्रेसिडेंट ने मोतीलाल को उनकी इस कामयाबी पर बधाई दी और कहा कि यह जामताड़ा के लिए गर्व का पल है। सेक्रेटरी दीपक दुबे ने कहा कि मोतीलाल पिछले पांच सालों से लगातार स्टेट लेवल के कॉम्पिटिशन में मेडल जीत रहे हैं और नेशनल लेवल पर भी झारखंड को रिप्रेजेंट कर चुके हैं।
Also Read: झारखंड में बढ़ रहा ठंड का कहर, रांची में गिरता तापमान बढ़ा रहा लोगों की मुश्किलें
एसोसिएशन ने उम्मीद जताई कि मोतीलाल यादव आने वाले नेशनल कॉम्पिटिशन में झारखंड का नाम और ऊंचा करेंगे।





