📍रांची, झारखंड
आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण से झारखंड के विकास को गति देते हुए आज रांची में 3,890 करोड़ रुपए की लागत से 9 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का केंद्रीय मंत्री श्रीमती @Annapurna4BJP जी, केंद्रीय राज्यमंत्री श्री @SethSanjayMP जी, झारखंड के मंत्री श्री… pic.twitter.com/12PQ7gdmnk
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) July 3, 2025
उन्होंने कहा कि फ़्लैश चार्ज बस का पायलट प्रोजेक्ट नागपुर में शुरू किया गया है तथा अब राज़ी देश का दूसरा ऐसा शहर होगा जहाँ ये आधुनिक इलेक्ट्रिक बस सेवाएँ शुरू की जाएंगी. नितिन गडकरी ने कहा कि नागपुर में इस प्रोजेक्ट का टेंडर मंगलवार को फ़ाइनल हुआ है तथा इस बस में कुल 135 सीटें होंगी जो एयरलाइंस जैसी आरामदायक होंगी. इन बसों में सफ़र करना न केवल आरामदायक बल्कि सस्ता भी होगा क्योंकि इसका किराया डीज़ल बस की तुलना में 35% कम होगा.
Nitin Gadkari News: फ़्लैशचार्ज बस से यह बदलेगा
शहर में इलेक्ट्रिक/चार्ज बस चलने से डीज़ल वाहनों पर निर्भरता कम होगी. इसके साथ ही ट्रैफ़िक मैं सुगमता एवं पब्लिक ट्रांसपोर्ट की स्थिति में भी सुधार होगा और यात्री सस्ती एवं आरामदायक यात्रा का अनुभव भी कर पाएंगे. इन बसों से प्रदूषण नियंत्रण में भी सहायता मिलेगी.
इस राज्य में 350 करोड़ का इंटरचेंज बनेगा जिससे ट्रैफ़िक में राहत भी मिलेगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि विकास रिंग रोड के पास 350 करोड़ रुपया की लागत से अत्याधुनिक इंटरचेंज का निर्माण किया जाएगा और इस परियोजना के अंतरगत ट्रैफ़िक जाम से निजात दिलाने के लिए प्रमुख चौराहों एवं मार्गों को एक दूसरे से जोड़ा जाएगा जिससे वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित की जाएगी.
Nitin Gadkari News: उच्च तकनीक युक्त हैं इलेक्ट्रिक फ़्लैश चार्ज बस
उच्च तकनीक युक्त फ़्लैश चार्ज इलेक्ट्रिक बस को केवल कुछ मिनटों में चार्ज किया जा सकता है इसे ऑपरेशनल चार्जिंग या इंस्टेंट चार्जिंग तकनीक पर विकसित किया गया है. इसका अर्थ है कि जब बस स्टैंड पर थोड़ी देर के लिए बस रुकेगी तो उसी दौरान कुछ ही मिनटों में ये पूर्ण रूप से चार्ज हो जाएगी. जिससे लंबे समय तक बसों को चार्जिंग स्टेशन पर खड़ा नहीं रहना पड़ेगा. यह प्रोजेक्ट शुरू कराने की पहल राँची में रक्षा राज्यमंत्री एवं राँची सांसद संजय सेठ ने की थी.