Bokaro News: बोकारो पहुंचे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रघुवर दास का बयान, उन्होंने कहा कि झारखंड में जो शराब घोटाला हुआ है, उसमें किसी को बख्शा नहीं जाएगा और इसकी आंच ऊंची होगी.
क्योंकि शराब घोटाले में एसीबी द्वारा गिरफ्तार किये गये आईएएस अधिकारी विनय चौबे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साये थे और सीएमओ कार्यालय में प्रधान सचिव थे, इसलिए यह सिर्फ उनके स्तर का मामला नहीं है. इसमें छत्तीसगढ़ की तर्ज पर सीबीआई जांच होनी चाहिए थी लेकिन आने वाले समय में कोई नहीं बचेगा क्योंकि केंद्र में मोदी जी की सरकार है. बोकारो के पेक नारायणपुर जाते समय उन्होंने आगे कहा कि सभी लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.
सीओ कार्यालय से लेकर सीएमओ कार्यालय तक। झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रघुवर दास ने कहा कि जब भी झारखंड में उनकी सरकार बनी है, भ्रष्टाचार चरम पर देखने को मिला है. चाहे मधुकोड़ा के कार्यकाल का मामला हो, जहां उन्होंने एक निर्दलीय को मुख्यमंत्री बनाकर झारखंड को लूटा. उन्होंने कहा कि जमीन घोटाला मामले की भी जांच की जा रही है.
Also Read: JPSC Mains Result 2025 घोषित: 864 उम्मीदवार सफल, अब इंटरव्यू की तैयारी
जहां मुख्यमंत्री तक जेल जा चुके हैं, वहीं सीओ कार्यालय से लेकर सीएमओ कार्यालय तक भ्रष्टाचार की जड़ें गहरी हैं। उन्होंने कहा कि नौकरशाह भी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, शराब घोटाले में यह बात सामने आयी है.