Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

पतरातू डैम का जलस्तर बढ़ा, अलर्ट मोड में प्रशासन

On: June 30, 2025 3:45 PM
Follow Us:
पतरातू डैम जलस्तर अलर्ट
---Advertisement---

पतरातू: लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण पतरातू डैम जलस्तर अलर्ट। सोमवार को जलस्तर 1326.20 RRL तक पहुंच गया। परिसंपदा पदाधिकारी के अनुसार जैसे ही जलस्तर 1327.25 RRL को पार करेगा, डैम का फाटक खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

प्रशासन अलर्ट मोड में है और डैम के ईद-गिर्द रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। सहायक नदियों और तालाबों के किनारे बसे लोगों को अपने मवेशी व अन्य सामान सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की अपील की जा रही है।

Also Read: निरसा में ‘मन की बात’ के तहत वृक्षारोपण, मां के नाम लगाया पेड़

टीवी 45 संवाददाता से बातचीत में परिसंपदा पदाधिकारी ने बताया कि स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। जैसे ही जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर जाएगा, फाटक खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और लोगों को पहले से मेसेजिंग व माइकिंग के ज़रिए सूचना दी जाएगी।

प्रशासन द्वारा स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे नदी और डैम के आसपास अनावश्यक रूप से न जाएं और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment