नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता Pawan Khera पर दो मतदाता पहचान पत्र रखने का आरोप लगाया है, जिसके बाद दिल्ली निर्वाचन कार्यालय ने उन्हें नोटिस जारी किया है।
#WATCH | In a tweet, BJP leader Amit Malviya claims that Congress Pawan Khera holds two active EPIC numbers (in Jangpura and New Delhi Assembly Constituencies).
Pawan Khera says, “This is exactly what the Congress party is saying. This is the question that we are raising… pic.twitter.com/jxKcTAfy9Z
— ANI (@ANI) September 2, 2025
यह मामला तब सामने आया जब भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को उठाया और चुनाव आयोग से जांच का आग्रह किया।
Pawan Khera News: भाजपा ने लगाया ‘वोट चोरी’ का आरोप
अमित मालवीय ने अपनी पोस्ट में कहा कि पवन खेड़ा के पास दो सक्रिय EPIC नंबर हैं, जो क्रमशः जंगपुरा और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित हैं। उन्होंने इसे चुनावी कानूनों का स्पष्ट उल्लंघन बताते हुए ‘वोट चोरी’ से जोड़ा। मालवीय ने तंज कसते हुए कहा कि जहाँ राहुल गांधी मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं, वहीं उन्हीं के नेता के पास दो वोटर आईडी हैं।
Pawan Khera ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना
इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए पवन खेड़ा ने पलटवार किया और इसके लिए सीधे चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी भी तो यही सवाल उठा रही है।” खेड़ा ने दावा किया कि उन्होंने साल 2016 में ही नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से अपना नाम हटवाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन चुनाव आयोग ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग और भाजपा मिलकर ‘फर्जी मतदान’ करवा रहे हैं, और यही ‘वोट चोरी’ राहुल गांधी लगातार उजागर कर रहे हैं।
चुनाव आयोग ने 6 दिन में मांगा जवाब
भाजपा द्वारा मुद्दा उठाए जाने के बाद, दिल्ली निर्वाचन कार्यालय ने पवन खेड़ा को नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में कहा गया है कि एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में पंजीकृत होना लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 के तहत दंडनीय अपराध है। निर्वाचन अधिकारी ने खेड़ा से सोमवार, 8 सितंबर 2025 तक जवाब देने को कहा है कि क्यों उनके खिलाफ कार्रवाई न की जाए।