पटना: बिहार की राजधानी पटना में आयोजित ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ के उद्घाटन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi )का वीडियो संदेश चर्चा का केंद्र बन गया।
Best wishes to the athletes participating in the Khelo India Youth Games being held in Bihar. May this platform bring out your best and promote true sporting excellence. @kheloindia https://t.co/jlOrc6qO1U
— Narendra Modi (@narendramodi) May 4, 2025
इस कार्यक्रम में उन्होंने न केवल देशभर से आए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया, बल्कि आईपीएल के सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी की भी खुलकर प्रशंसा की।
जो जितना खेलेगा, वो उतना ही खिलेगा: PM Modi
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हम सभी ने बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी का आईपीएल में शानदार प्रदर्शन देखा है। इतनी कम उम्र में उन्होंने जो रिकॉर्ड बनाया है, वह प्रेरणादायक है। उनके खेल में छिपी मेहनत के साथ-साथ मैच खेलने का अनुभव भी उनकी सफलता का अहम कारण है। इसका संदेश है — ‘जो जितना खेलेगा, वो उतना ही खिलेगा।’”
यह भी पढ़े: Nalanda News : श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे नीतीश कुमार
लिट्टी-चोखा और मखाना का स्वाद लेना न भूलें: PM Modi
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में बिहार के पारंपरिक व्यंजनों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “जो खिलाड़ी बिहार के बाहर से आए हैं, वे लिट्टी-चोखा का स्वाद जरूर लें। इसके साथ ही मखाना भी जरूर चखें। बिहार की मिट्टी और स्वाद दोनों खास हैं।”
खेलों पर 4,000 करोड़ रुपये का बजट: PM Modi
मोदी ने बताया कि केंद्र सरकार ने इस वर्ष खेलों के विकास के लिए 4,000 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है। इसमें से बड़ा हिस्सा खेलों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में खर्च किया जा रहा है। उनका कहना था कि इससे भारत में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं में नया जोश पैदा होगा।
मुख्य बिंदु:
- पीएम मोदी ने वैभव सूर्यवंशी को बताया “बिहार का लाल”
- खिलाड़ियों को बिहारी व्यंजनों का स्वाद लेने की सलाह
- खेलों के लिए 4000 करोड़ रुपये का बजट
- “जो जितना खेलेगा, वो उतना ही खिलेगा” बना भाषण का सूत्रवाक्य