नई दिल्ली: नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के विरोध में शुरू हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है।
आज दिनभरीको भ्रमणबाट फर्किएपछि सुरक्षा सम्बन्धी मन्त्रिपरिषद् समितिको बैठकमा नेपालको घटनाक्रमहरुको बारेमा विस्तृत छलफल भयो । नेपालमा भएको हिंसा हृदयविदारक छ । धेरै युवाहरुले आफ्नो ज्यान गुमाउनु परेकोमा मेरो मन अत्यन्तै विचलित छ । नेपालको स्थिरता, शान्ति र समृद्धि अत्यन्त…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 9, 2025
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि नेपाल में हुई हिंसा ‘हृदयविदारक’ है और उन्हें इस बात का दुख है कि “कई युवाओं ने अपनी जान गंवाई है।”
नेपाल में शांति भारत के लिए महत्वपूर्ण: PM Modi
पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश और पंजाब से लौटने के बाद उन्होंने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में नेपाल के हालात पर चर्चा की। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “नेपाल की स्थिरता, शांति और समृद्धि हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।” इसके साथ ही उन्होंने नेपाल के लोगों से शांति का समर्थन करने की विनम्र अपील की।
यह बयान तब आया है जब सोमवार को नेपाल में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान पुलिस की कार्रवाई में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें अधिकतर युवा शामिल थे। इन प्रदर्शनों के बाद नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।