PM Modi Visit Patna Sahib Gurudwara : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में रोड शो के बाद ऐतिहासिक पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका। उन्होंने गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में अरदास की और देश की शांति व समृद्धि की कामना की।
प्रधानमंत्री ने गुरुद्वारे में आयोजित लंगर सेवा में भी भाग लिया और स्वयं सेवा निभाई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और अश्विनी चौबे भी उनके साथ मौजूद रहे।

Also Read: महिला क्रिकेट को मिला नया विश्व चैंपियन — भारत ने रचा इतिहास
गुरुद्वारे और आसपास के इलाकों में प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतज़ाम किए गए थे। स्थानीय श्रद्धालुओं ने इस अवसर पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।






