Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

National Herald Case पर गरमाई सियासत, बिहार चुनाव में बीजेपी बनाएगी भ्रष्टाचार को मुद्दा

On: April 18, 2025 8:56 PM
Follow Us:
National Herald Case
---Advertisement---

नई दिल्ली: National Herald Case  में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा 15 अप्रैल को दाखिल की गई चार्जशीट ने सियासी पारा चढ़ा दिया है।

add

इस चार्जशीट में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम शामिल हैं। ईडी का दावा है कि इन नेताओं की कंपनी ‘यंग इंडियन’ ने एसोसिएट जर्नल लिमिटेड (AJL) की 2000 करोड़ से अधिक की संपत्ति केवल 50 लाख रुपये में अपने कब्जे में ले ली।

National Herald Case : भाजपा का कांग्रेस पर तीखा हमला

चार्जशीट दाखिल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताने के कांग्रेस के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, “यह मामला कोई नया नहीं है, इसकी शुरुआत 2012-13 में हुई थी, जब कांग्रेस खुद सत्ता में थी।” उन्होंने सवाल किया कि अब जब कोई चुनाव नहीं हो रहा, तो इस कार्रवाई को चुनाव से जोड़ना केवल ध्यान भटकाने की कोशिश है।

National Herald Case : बिहार चुनाव में उठेगा हेराल्ड मुद्दा?

आरपी सिंह ने स्पष्ट किया कि बीजेपी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर 2014 से ही ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद दोनों ही भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और ऐसे में यह मुद्दा बिहार चुनाव में जरूर उठेगा। साथ ही उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस बिहार में केवल 19 सीटों पर सिमटी है और अब तेजस्वी यादव के कंधे पर सवार होकर राजनीति कर रही है।

कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस इस पूरे मामले को राजनीति से प्रेरित बता रही है। पार्टी का आरोप है कि केंद्र सरकार चुनावों को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाया है कि जब नेशनल हेराल्ड अखबार वर्षों से प्रकाशित भी नहीं हो रहा, तो उसे कांग्रेस शासित राज्यों से करोड़ों के विज्ञापन कैसे मिलते रहे?

भाजपा का ‘एटीएम’ तंज

भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर ‘नेशनल हेराल्ड’ को आर्थिक स्रोत यानी ‘एटीएम’ की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने बीते दो दिनों में चार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस को घेरा है। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, अनुराग ठाकुर, सुधांशु त्रिवेदी और संबित पात्रा ने एक सुर में कहा कि यह मामला केवल अखबार का नहीं बल्कि कांग्रेस के कथित वित्तीय घोटाले का है।

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment