Dhanbad News: कोयलांचल की राधा अग्रवाल ने दिल्ली में आयोजित वीजी मिस एंड मिसेज इंडिया इंप्रेस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। इस उपलब्धि के बाद धनबाद के लुबी सर्कुलर रोड स्थित यूनियन क्लब सभागार में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर उन्होंने अपनी सफलता साझा की।
राधा अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को छह अलग-अलग कैटेगरी में बाँटा गया था। देशभर के विभिन्न राज्यों से लगभग 60 वर्ष तक की महिलाओं ने इसमें भाग लिया था। कुल 25 प्रतिभागियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें राधा अग्रवाल विजेता बनकर उभरीं।
Also Read: Koyalanchal की राधा अग्रवाल ने मिसेज इंडिया इंप्रेस का खिताब जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का मान
उन्होंने अपनी इस जीत का श्रेय अपने पति कमल अग्रवाल, पूरे परिवार और शुभचिंतकों को दिया। राधा का कहना था कि यह सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि पूरे कोयलांचल की जीत है।
उनकी इस सफलता से क्षेत्र में खुशी की लहर है और समाज में महिलाओं को नई प्रेरणा मिली है कि उम्र कभी भी आत्मविश्वास और उपलब्धियों के रास्ते में बाधा नहीं बन सकती।