Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Ranchi Crime: बिजली ग्रिड में 25 हथियारबंद बदमाशों ने की डकैती, कर्मचारी दो घंटे तक रहे बंधक

On: July 16, 2025 11:11 PM
Follow Us:
Ranchi Crime
---Advertisement---

Ranchi Crime: राजधानी रांची के नामकुम ट्रांसमिशन सेंट्रल स्टोर में सोमवार रात को करीब 25 हथियारबंद डकैतों ने धावा बोल दिया।

बदमाशों ने ऑपरेटरों और सुरक्षाकर्मियों को लगभग दो घंटे तक बंधक बनाकर करीब 15 से 16 लाख रुपये का सामान लूट लिया। यह घटना बिजली ग्रिड जैसे संवेदनशील स्थान पर हुई है, जिसने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है

डकैती के दौरान बदमाशों ने चार कमरों को तोड़ा और दो से कीमती सामान ले गए। लाइव बिजली उपकरणों से छेड़छाड़ करने की भी कोशिश की गई, लेकिन कर्मचारियों ने बदमाशों को समझाकर यह कहकर रोक लिया कि इससे पूरे शहर को नुकसान हो सकता है।

डराने के लिए दी धमकी – डकैतों ने कर्मचारियों को कहा कि वे 30 मिनट तक पुलिस को सूचना न दें, वरना गोली मार दी जाएगी।

Ranchi Crime: जांच और कार्रवाई की मांग

नामकुम ग्रिड के उप-महाप्रबंधक राकेश रंजन ने बताया कि आसपास के इलाके में नशेड़ी और शराबियों की गतिविधियां आम हैं, जिससे इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

वहीं, बोकारो की मुठभेड़ को लेकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सघन जांच में जुटी हैं। झारखंड में लगातार हो रही नक्सली गतिविधियों और शहरी डकैती की वारदातों ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़े: Kamal Kaur Bhabhi हत्याकांड में नया मोड़, दुष्कर्म की जांच के लिए भेजे गए सैंपल

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment