पटना – बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष Sanjay Jaiswal ने महागठबंधन की ‘वोट अधिकार यात्रा’ पर तीखा तंज कसा है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बिहार में इसलिए आराम से पैदल यात्रा कर पा रहे हैं क्योंकि यहां नीतीश कुमार की सरकार है, वरना लालू प्रसाद यादव के राज में आते तो उनका अपहरण हो गया होता। जायसवाल का यह बयान राहुल गांधी द्वारा सासाराम में मतदाता सूची से नाम काटे जाने के खिलाफ शुरू की गई ‘वोट अधिकार यात्रा’ के जवाब में आया है।
Sanjay Jaiswal News: राहुल की यात्रा पर उठाए सवाल
संजय जायसवाल ने ‘वोट अधिकार यात्रा’ को ‘पर्यटन यात्रा’ करार दिया। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी पर्यटन पर आए हैं। बिहार अब सुरक्षित हो गया है, इसलिए वे अच्छे से यात्रा कर सकते हैं।” उन्होंने दावा किया कि विपक्ष चाहे कितनी भी सक्रियता दिखा ले, बिहार में अगली सरकार एनडीए की ही बनेगी और राज्य देश के विकास में बड़ा योगदान देगा।
Sanjay Jaiswal News: राहुल गांधी का आरोप
गौरतलब है कि सासाराम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि बिहार में एसआईआर (समरी इंक्वायरी रिपोर्ट) के जरिए वोट चोरी की जा रही है। उन्होंने कहा था कि यह वोट चोरी सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश में लोकसभा और विधानसभा चुनावों में हो रही है। राहुल ने जनता से वादा किया कि वे किसी भी कीमत पर गरीबों और कमजोर वर्ग के लोगों का वोट चोरी नहीं होने देंगे।
यह भी पढ़े: Nirsa News: मुगमा में CPI(ML) ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन दी श्रद्धांजलि