Wednesday, July 23, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTV45 NewsSaharsa में स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर की टक्कर, महिला समेत दो की मौत,...

Saharsa में स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर की टक्कर, महिला समेत दो की मौत, कई बच्चे घायल

Saharsa News: बिहार के सहरसा जिले के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तीरी गांव के पास सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर में महिला समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई छोटे-छोटे बच्चे समेत करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग मधेपुरा स्थित बाबा सिंहेश्वर स्थान से पूजा करके अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान तीरी के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

हादसे में घायल लोगों को तुरंत नजदीकी लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। अधिकतर घायलों में बच्चे शामिल हैं, जिनकी स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है।

Also Read: Saharsa में स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर की टक्कर, महिला समेत दो की मौत, कई बच्चे घायल

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। ट्रैक्टर चालक की पहचान व दुर्घटना के सटीक कारणों की छानबीन की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments