Sitamarhi News: जिले के डुमरा क्षेत्र में स्थित वर्षों पुराना हवाई अड्डा मैदान इन दिनों विवाद का केंद्र बना हुआ है। सरकार द्वारा इस मैदान के एक हिस्से में पार्क निर्माण की योजना पर स्थानीय लोगों ने तीखी आपत्ति जताई है और इसे “जनहित के खिलाफ” बताया है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह मैदान जिले में एकमात्र बड़ा खुला स्थल है, जहां राजनीतिक रैलियों से लेकर प्रशासनिक आयोजनों और मेलों तक का आयोजन होता है। इसके अलावा, सैकड़ों लोग प्रतिदिन यहां मॉर्निंग वॉक, इवनिंग वॉक और खेल गतिविधियों के लिए आते हैं। नागरिकों की चिंता है कि मैदान का एक हिस्सा पार्क में तब्दील हो जाने से इसकी उपयोगिता और रौनक खत्म हो जाएगी।
कुछ वर्षों पहले मैदान के एक कोने में स्टेडियम का निर्माण किया जा चुका है, जिससे जगह पहले ही सीमित हो चुकी है। लोगों का सुझाव है कि पार्क का निर्माण यदि आवश्यक हो, तो किसी वैकल्पिक जमीन पर किया जाए और मैदान में सिर्फ आवश्यक सुविधाएं जैसे स्ट्रीट लाइट, सार्वजनिक शौचालय, सिटिंग बेंच और वॉकिंग ट्रैक विकसित किए जाएं।
इस विषय में जिला अधिकारी (डीएम) रिची पांडेय ने बताया कि पार्क का निर्माण सांसद कोष से प्रस्तावित है। स्थानीय विरोध को देखते हुए फिलहाल निर्माण कार्य को रोक दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
स्थानीय जनता अब जिला प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग कर रही है ताकि जनसरोकार से जुड़ी इस ऐतिहासिक जगह की पहचान बनी रहे और भविष्य में कोई विवाद न खड़ा हो।