Monday, August 4, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTV45 NewsSiwan: 112 टीम के चालक पर जबरन वसूली का आरोप, ग्रामीणों ने...

Siwan: 112 टीम के चालक पर जबरन वसूली का आरोप, ग्रामीणों ने की मारपीट

Siwan News: जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत बगौरा गांव स्थित 112 नंबर की टीम के चौकी पर रविवार को उस समय तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई, जब उग्र ग्रामीणों ने टीम के वाहन चालक के साथ मारपीट कर दी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और बीच-बचाव कर माहौल को शांत कराया।

घटना के संबंध में एमएच नगर थाना क्षेत्र के दपनी गांव के ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बगौरा शिव मोड़ से दपनी तक की सड़क पर 112 नंबर की टीम लगातार ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं को परेशान करती है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 112 टीम का चालक, जो कोडर गांव का निवासी है, आए दिन लोगों से जबरन वसूली करता है।

शनिवार शाम की घटना बनी विवाद की वजह
ग्रामीणों के अनुसार, शनिवार की संध्या में 112 नंबर की गाड़ी में सवार चालक और अन्य पुलिसकर्मियों ने खेत जा रही एक महिला के साथ अभद्रता की। इस घटना के विरोध में रविवार को दपनी गांव के लगभग 50 महिला-पुरुष दरौंदा थाना पहुंचे और थानाध्यक्ष से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई।

शिकायतकर्ताओं में ये लोग शामिल थे:
बिनोद प्रसाद, कुलदीप कुमार, भवेश प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, अनिकेश कुमार, समीर कुमार, नीरज कुमार, रंजीत कुमार, निजामुद्दीन अंसारी सहित कई महिलाएं व पुरुष शामिल थे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक और थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया कि 112 की टीम के सदस्य लोगों की आवाजाही के दौरान गाड़ी रोककर पैसे की मांग करते हैं।

Also Read: 112 टीम के चालक पर जबरन वसूली का आरोप, ग्रामीणों ने की मारपीट

मंदिर के पास हुआ टकराव
शिकायत के बाद जब ग्रामीण वापस लौट रहे थे, तो बगौरा चौबाह स्थान स्थित बाबा जितेश्वर नाथ मंदिर के पास 112 टीम के चालक को देखकर उनमें गुस्सा फूट पड़ा। कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। हालांकि स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया और दपनी गांव के लोग लौट गए।

पुलिस कर रही जांच
दरौंदा थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है और पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments