26.4 C
Ranchi
Wednesday, September 3, 2025

spot_img

‘अबकी बार तेजस्वी सरकार’ के नारे पर भड़के Tej Pratap

जहानाबाद, बिहार। Tej Pratap Yadav: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।

एक ओर जहाँ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के जरिए एनडीए पर हमला कर रहे हैं, वहीं पार्टी और परिवार से कुछ अलग राह पर चल रहे लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी अपनी ‘जन संवाद यात्रा’ के तहत लोगों से मिल रहे हैं।

शनिवार को जहानाबाद जिले के घोसी विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, तेज प्रताप यादव ने बिना नाम लिए अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर तंज कसा।

 

‘अबकी बार तेजस्वी सरकार’ के नारे पर भड़के तेज प्रताप

 

जनसभा के दौरान, जब एक युवक ने ‘अबकी बार तेजस्वी सरकार’ का नारा लगाया, तो तेज प्रताप यादव भड़क गए। उन्होंने उस युवक को डांटते हुए कहा, “यहां फालतू बात मत करो, तुम आरएसएस के हो क्या? अभी पुलिस पकड़ेगी, लेकर चल देगी।” उन्होंने यह भी कहा कि “सरकार किसी व्यक्ति विशेष की नहीं, जनता की होती है। जो घमंड में रहेगा, जल्दी गिरेगा।”

 

रोजगार और परिवार पर तंज

 

तेज प्रताप ने आगे कहा कि “नौटंकी करोगे तो रोजगार भी नहीं मिलेगा।” उन्होंने इशारों-इशारों में तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा, “जो अपना नहीं हुआ, वो जनता का क्या होगा?”

उन्होंने खुद की तुलना भगवान राम से करते हुए कहा, “सब जानते हैं कि भगवान राम को वनवास हुआ था। हम क्या बैठने वाले हैं।” उन्होंने यह भी दावा किया कि जिस ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को तेजस्वी अब निकाल रहे हैं, उसे वह पहले ही शुरू कर चुके हैं।

 

यह जनसभा दर्शाती है कि जहाँ एक तरफ चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वहीं आरजेडी के भीतर परिवार और पार्टी की राजनीति में मतभेद अभी भी कायम हैं।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Jharkhand को नितिन गडकरी का तोहफा, झारखंड में सड़क निर्माण को मिली नई रफ्तार, राज्य को मिलेगा विकास का नया आयाम

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
121,000SubscribersSubscribe

Latest News