जहानाबाद, बिहार। Tej Pratap Yadav: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।
आज जहानाबाद जिले के घोसी विधानसभा के लखावर हाई स्कूल के स्टेडियम में जन संवाद यात्रा के तहत जनसभा को संबोधित किया।
हजारों की संख्या में आए हुए युवाओं, महिलाओं एवं बुजुर्गों को दिल से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने आज मुझे सुनने और अपना आशीर्वाद देने का काम किया है।… pic.twitter.com/aejnBTApoj
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 30, 2025
एक ओर जहाँ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के जरिए एनडीए पर हमला कर रहे हैं, वहीं पार्टी और परिवार से कुछ अलग राह पर चल रहे लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी अपनी ‘जन संवाद यात्रा’ के तहत लोगों से मिल रहे हैं।
शनिवार को जहानाबाद जिले के घोसी विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, तेज प्रताप यादव ने बिना नाम लिए अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर तंज कसा।
‘अबकी बार तेजस्वी सरकार’ के नारे पर भड़के तेज प्रताप
जनसभा के दौरान, जब एक युवक ने ‘अबकी बार तेजस्वी सरकार’ का नारा लगाया, तो तेज प्रताप यादव भड़क गए। उन्होंने उस युवक को डांटते हुए कहा, “यहां फालतू बात मत करो, तुम आरएसएस के हो क्या? अभी पुलिस पकड़ेगी, लेकर चल देगी।” उन्होंने यह भी कहा कि “सरकार किसी व्यक्ति विशेष की नहीं, जनता की होती है। जो घमंड में रहेगा, जल्दी गिरेगा।”
रोजगार और परिवार पर तंज
तेज प्रताप ने आगे कहा कि “नौटंकी करोगे तो रोजगार भी नहीं मिलेगा।” उन्होंने इशारों-इशारों में तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा, “जो अपना नहीं हुआ, वो जनता का क्या होगा?”
उन्होंने खुद की तुलना भगवान राम से करते हुए कहा, “सब जानते हैं कि भगवान राम को वनवास हुआ था। हम क्या बैठने वाले हैं।” उन्होंने यह भी दावा किया कि जिस ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को तेजस्वी अब निकाल रहे हैं, उसे वह पहले ही शुरू कर चुके हैं।
यह जनसभा दर्शाती है कि जहाँ एक तरफ चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वहीं आरजेडी के भीतर परिवार और पार्टी की राजनीति में मतभेद अभी भी कायम हैं।