Patna: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री Tej Pratap Yadav ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बड़ा ऐलान किया है।
आज मेरे पटना स्थित आवास पर टीम तेज प्रताप यादव की एक दिवसीय बैठक सम्पन्न हुआ। जिसमें हमारे साथी मदन यादव जी के साथ हज़ारों की संख्या में आये हुए युवा, महिला और बुजुर्गों ने टीम तेज प्रताप यादव को जॉइन किया।
मैं सभी साथियों को टीम तेज प्रताप यादव से जुड़ने पर हार्दिक स्वागत एवं… pic.twitter.com/jQrOd3RvuJ
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) July 26, 2025
Tej Pratap Yadav ने महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान
उन्होंने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि वे वैशाली जिले की महुआ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरेंगे। खास बात यह रही कि इस बार तेज प्रताप यादव राजद की पारंपरिक हरी टोपी की बजाय पीली टोपी में नजर आए। उन्होंने घोषणा की, “टोपी बदल ली है, टीम तेज प्रताप चुनाव की तैयारी में जुट गई है।”
‘टीम Tej Pratap Yadav’ – ओपन प्लेटफॉर्म की घोषणा
तेज प्रताप यादव लंबे समय से पार्टी और परिवार से अलग-थलग चल रहे हैं। आरजेडी ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है, वहीं अनुष्का यादव के साथ फोटो व पोस्ट विवाद के बाद से परिवार से भी दूरी बना ली है। हाल ही में उन्होंने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट से सभी बहनों और आरजेडी को अनफॉलो कर दिया और फिलहाल सिर्फ लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत कुल 6 लोगों को फॉलो कर रहे हैं।
पार्टी और परिवार से दूरी, नई राजनीति की शुरूआत
मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने कहा, “हमने ‘टीम तेज प्रताप यादव’ बनाई है, जो कि एक ओपन प्लेटफॉर्म है। यह कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है। इसमें कोई भी जुड़ सकता है और काम कर सकता है। जो भी सरकार युवाओं, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य की बात करेगी, तेज प्रताप यादव पूरी ताकत से उसके साथ खड़े रहेंगे।” उन्होंने यह भी दावा किया कि इस बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नीतीश कुमार नहीं होंगे।
विरोधियों को हो रही है खुजली, नीतीश कुमार की वापसी पर टिप्पणी
तेज प्रताप ने बताया कि शाहपुरा सीट से मदन कुमार भी ‘टीम तेज प्रताप’ की ओर से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा, “हम महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे, विरोधी बहुत हैं और अब उन्हें खुजली होने लगी है।” उन्होंने 31 जुलाई को महुआ में कार्यक्रम करने की भी घोषणा की। तेज प्रताप ने यह स्पष्ट किया कि ‘टीम तेज प्रताप यादव’ के बैनर तले चुनाव तो लड़ेंगे, लेकिन नई पार्टी बनाने का कोई ऐजेंडा फिलहाल नहीं है।
गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव 2015 में पहली बार महुआ सीट से विधायक बने थे, जबकि 2020 में उन्होंने समस्तीपुर जिले की हसनपुर सीट से जीत दर्ज की थी। इस समय महुआ सीट से आरजेडी के मुकेश रौशन विधायक हैं। उनकी स्वतंत्र राजनीति और नई टोपी के साथ चुनावी मैदान में उतरने की रणनीति से बिहार की राजनीति में नई हलचल पैदा हो गई है।
यह भी पढ़े: Muzaffarpur में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर