पटना – Tejashwi Sandesh Rath : बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है।
जो जनता के अधिकार छिनेंगे उनसे #बिहार सत्ता छिनेगा। #VoterAdhikarYatra #Bihar pic.twitter.com/9tJMgurgLz
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 22, 2025
एक ओर जहां आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर हैं, वहीं दूसरी ओर उनके पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने पटना स्थित राबड़ी आवास से ‘तेजस्वी संदेश रथ’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Tejashwi Sandesh Rath का उद्देश्य
यह रथ पटना जिले के सभी गांवों और पंचायतों में घर-घर जाकर महागठबंधन सरकार के 17 महीने के कार्यकाल में किए गए कार्यों का प्रचार करेगा। इसका उद्देश्य लोगों को यह बताना है कि यदि महागठबंधन की सरकार दोबारा बनती है तो सभी के साथ न्याय होगा और उनके हक के लिए काम किए जाएंगे।
Tejashwi Sandesh Rath: प्रमुख चुनावी वादे
इस संवाद रथ के जरिए पार्टी की योजनाओं और घोषणाओं के बारे में जनता को जानकारी दी जाएगी, जिसमें प्रमुख रूप से 200 यूनिट मुफ्त बिजली और पेंशन राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये करना शामिल है।
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने कहा कि तेजस्वी यादव ने जितनी भी घोषणाएं की थीं, उनमें से कई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल्दबाजी में लागू किया है। अब यह रथ जनता को बताएगा कि सरकार बनने पर इन योजनाओं को कैसे पूरा किया जाएगा।
Tejashwi Sandesh Rath: पीएम मोदी की रैली पर लालू की टिप्पणी
लालू यादव ने गया में पीएम मोदी की रैली में दो आरजेडी विधायकों के दिखने पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इससे पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि 2020 में 78 विधायक जीतकर आए थे और पहले भी कुछ विधायक दूसरी तरफ जा चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने एक विधायक के पति को जेल से छूटने में मदद की थी।
यह रथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘निश्चय रथ’ के बाद चर्चा में आया है, जिसका इस्तेमाल वे अपने चुनाव प्रचार के लिए कर रहे हैं।