Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

7 दिन में 97 हत्याओं पर Tejashwi Yadav का वार, कहा- सरकार बीमार, अपराधियों की बिहार में बहार

On: July 26, 2025 10:50 PM
Follow Us:
Tejashwi Yadav
---Advertisement---

Patna: बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर नेता प्रतिपक्ष Tejashwi Yadav ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर तीखा हमला बोला है।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि बीते 7 दिनों में 97 हत्याएं हुईं हैं। उनका कहना है कि राज्य में अपराधी खुली आज़ादी से घुम रहे हैं क्योंकि सरकार बीमार है।

Tejashwi Yadav ने अपने पोस्ट में विभिन्न जिलों में हुई हत्याओं का जिक्र करते हुए कहा:

  • समस्तीपुर में कैदी की हत्या

  • सारण में कारोबारी की हत्या

  • समस्तीपुर में सरपंच की हत्या

  • बेगूसराय में व्यवसायी की हत्या

  • छुट्टी आए ITBP जवान की हत्या

  • मुजफ्फरपुर में कारोबारी की हत्या

  • गया में बुजुर्ग का अपहरण कर हत्या

  • पटना में महिला की गोली मारकर हत्या

  • दो सगे भाइयों पर गोलियों की बौछार, जिसमें एक की मौत

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री सभी बेकार हैं, असली सरकार तो अपराधी हैं। बिहार में अपराधियों की बहार है क्योंकि सरकार बीमार है।”

इससे पहले भी तेजस्वी यादव ने गया में एम्बुलेंस में बेहोशी की हालत में लड़की से गैंगरेप की घटना का हवाला देते हुए बिहार को ‘राक्षसराज’ बताया था।

एनडीए के सहयोगी और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी नीतीश सरकार के खिलाफ खुलकर बोल चुके हैं। उन्होंने कहा है कि बिहार में अपराध नियंत्रण से बाहर हो चुका है और यदि स्थिति सुधरी नहीं तो हालात गंभीर हो सकते हैं।

वहीं, बिहार सरकार का दावा है कि अपराधों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी है और अपराधियों को उनकी भाषा में जवाब दिया जा रहा है। बावजूद इसके राज्य में अपराध की बढ़ती घटनाओं ने विपक्ष को हमलावर बना दिया है।

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Muzaffarpur में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

 

 

 

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment