Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Pahalgam Attack: ‘आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा’- पहलगाम हमले पर बोले नेता प्रतिपक्ष

On: April 23, 2025 12:51 PM
Follow Us:
पहलगाम
---Advertisement---

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है. हमले में निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाये जाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने हमले को कायरतापूर्ण और मानवता के खिलाफ बताया.

झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अपने बयान में कहा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है। मैं उन लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

उन्होंने आगे कहा कि निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना निंदनीय कृत्य है और केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर सख्ती से काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐसे कृत्यों में शामिल किसी भी आतंकवादी को बख्शा नहीं जाएगा।

Also Read : Pahalgam Attack: “तुम्हें नहीं मारेंगे, जाकर मोदी को बता देना…”- चश्मदीद महिला की चीख

बीजेपी नेता ने साफ किया कि भारत अब पहले जैसा नहीं रहा. अब आतंक के खिलाफ प्रतिक्रिया “सख्त और निर्णायक” होगी। उन्होंने जम्मू-कश्मीर प्रशासन और केंद्र सरकार से इस हमले में शामिल सभी लोगों की पहचान कर जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करने की अपील की.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment