23 C
Ranchi
Friday, September 5, 2025

spot_img

Dhanbad: पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड पर आज आएगा फैसला

Neeraj Singh Murder Case Verdict: धनबाद के बहुचर्चित पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड पर आज अदालत अपना फैसला सुनाने वाली है। 21 मार्च 2017 को हुए इस सनसनीखेज मामले में नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या कर दी गई थी। इस फैसले को लेकर पूरे जिले में उत्सुकता बनी हुई है।

कोर्ट में आज दूसरी पाली में फैसला

जानकारी के अनुसार, एमपी-एमएलए विशेष न्यायाधीश दुर्गेशचंद्र अवस्थी की अदालत आज दूसरी पाली में फैसला सुना सकती है। अदालत ने सभी 10 आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया है।

2017 का हत्याकांड

धनबाद के सरायढेला स्थित स्टीलगेट में 21 मार्च 2017 की शाम नीरज सिंह, उनके पीए अशोक यादव, बॉडीगार्ड मुन्ना तिवारी और ड्राइवर घल्टू महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में नीरज सिंह के चचेरे भाई और पूर्व विधायक संजीव सिंह समेत 12 लोगों पर आरोप लगा था।

Also Read: बिहार चुनाव से पहले तीन नेताओं की बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

आरोपी और घटनाक्रम

फिलहाल संजीव सिंह सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत पर इलाज करवा रहे हैं, हालांकि वे अदालत के आदेश पर धनबाद नहीं आ रहे थे। वहीं, इस केस के मुख्य आरोपी शूटर अमन सिंह की 3 दिसंबर 2023 को जेल में हत्या कर दी गई थी।

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

फैसले को देखते हुए कोर्ट परिसर से लेकर पूरे धनबाद जिले तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। झरिया समेत कई संवेदनशील जगहों पर पुलिस की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
122,000SubscribersSubscribe

Latest News