Dhanbad News: खबर धनबाद के मुनीडीह प्रोजेक्ट में संचालित इंदु कुरी कोल माइनिंग प्राइवेट कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट पर दो दिन पूर्व हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने गोली कांड में सम्मलित ड्राइवर संजय कुमार को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया |
जिसके बाद धनबाद डीएसपी नौशाद आलम ने मूनीडीह ओपी में प्रेस वार्ता कर दी जानकारी के मुताबित उन्होंने बताया कि संजय कुमार और उसके साथी इंदुकुरी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी प्रबंधक से रंगदारी वसूलना चाहता था और अपने लोगो को कंपनी मे रोजगार दिलवाना चाहता था जिसको प्रबंधक ने नकार दिया था |
Also Read: Dhanbad News: धनबाद जिला प्रशासन ने पूजा पंडालों का किया निरीक्षण
जिसके बाद अपराधियों ने योजनाबद्ध तरीके से इंदुकुरी प्रोजेक्ट अफसर गोपाल रेड्डी पर मूनीडीह काली मंदिर के समीप फायरिंग की . साथ ही उन्होंने बताया की फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुटकी लोयाबाद मूनीडीह जोगता की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, सारे अपराधी जल्द पुलिस के शिकंजे में होंगे |