अयोध्या/वेब डेस्क: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर (Ram Mandir) के प्रथम तल पर स्थित राम दरबार की प्रतिमा आज ज्येष्ठ कृष्ण एकादशी के पावन अवसर पर स्थापित की जाएगी।
यह प्रतिमा विशेष रूप से जयपुर से अयोध्या भेजी गई है और मूर्तिकार सत्य नारायण पाण्डेय स्वयं इसे लेकर पहुंचे हैं।
Ram Mandir: भव्य स्थापना से पहले निर्माण कार्यों की समीक्षा
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदेन न्यासी एवं भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र ने गुरुवार को अयोध्या में चल रही दूसरी प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। बैठक में एल एंड टी के परियोजना निदेशक वीके मेहता, महासचिव चंपतराय, आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।
Ram Mandir: तीन जून से अनुष्ठान, पांच जून को होगी प्राण-प्रतिष्ठा
तीर्थ क्षेत्र के अधिकारियों के अनुसार, तीन जून 2025 से विभिन्न मंदिरों में प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान प्रारंभ होंगे और पांच जून को पूर्ण प्रतिष्ठा की जाएगी। राम दरबार के अलावा, सप्त मंडपम के सात मंदिरों और परकोटे के छह मंदिरों में मूर्तियों की स्थापना का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है।
यह भी पढ़े: Latehar News: अपने परिवार के नाम पर कई सरकारी योजनाओं का लाभ ले रही हैं प्रखंड प्रमुख:- रबीना बीबी
Ram Mandir: भगवान नर्वदेश्वर की प्रतिमा भी आज होगी स्थापित
सूत्रों के अनुसार, भगवान नर्वदेश्वर की मूर्ति, जो पहले से ही अयोध्या पहुंच चुकी है, को भी आज राम दरबार के साथ ही स्थापित किया जाएगा। इससे पहले शेष सभी मूर्तियों की स्थापना पूरी हो चुकी है।
स्वर्ण मंडित हो रहे हैं Ram Mandir के शिखर के कलश
नृपेन्द्र मिश्र की अगुवाई में हुई समीक्षा बैठक में बताया गया कि राम मंदिर के शिखर पर स्थित आमलक और छह कलशों को स्वर्ण मंडित करने का कार्य अंतिम चरण में है। आमलक पर स्वर्ण मंडन का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि कलशों पर कार्य अगले दो दिनों में पूरा होने की संभावना है।
थ्री-डी पेंटिंग और ब्रॉन्ज म्यूरल भी लगाए जाएंगे
राम मंदिर के प्रथम और द्वितीय तल, परकोटे की दीवारें, और लोअर प्लिंथ पर थ्री-डी पेंटिंग और ब्रॉन्ज मेटल की म्यूरल पेंटिंग्स लगाए जाने की तैयारी जोरों पर है। इन कार्यों को भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े: तंबाकू मुक्त भविष्य के लिए युवाओं को आगे आना होगा- उपायुक्त माधवी मिश्रा