Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

बक्सर आया जादूगर, अपनी मायावी दुनिया से लोगों को किया हैरान!

On: May 22, 2025 3:36 PM
Follow Us:
बक्सर आया जादूगर, अपनी मायावी दुनिया से लोगों को किया हैरान!
---Advertisement---

Buxar News: बक्सर शहरवासियों को जादू की अद्भुत दुनिया से परिचित कराने के लिए बक्सर आये प्रसिद्ध जादूगर डीके ने अपने हैरतअंगेज करतबों से लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया. स्थानीय बक्सर के नगर भवन में आयोजित शो में उन्होंने जैसे ही रूमाल से कबूतर निकाला, पूरा हॉल दर्शकों की तालियों से गूंज उठा.

शो के दौरान जादूगर ने न केवल रूमाल से कबूतर बल्कि ताश, जलते कागज से फूल और हवा में उड़ने वाली चीजें जैसे करतब दिखाकर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। दर्शकों को समझ नहीं आ रहा था कि जो वो देख रहे हैं वो भ्रम है या सच.

करीब डेढ़ घंटे तक चले कार्यक्रम में जादूगर ने कुछ दर्शकों को मंच पर बुलाया और उनसे बातचीत की, जिससे कार्यक्रम और भी दिलचस्प हो गया. दर्शकों ने कहा कि ऐसे आयोजन न सिर्फ मनोरंजन करते हैं बल्कि मन को झकझोरते भी हैं.

कार्यक्रम के अंत में जादूगर डीके ने कहा, जादू सिर्फ एक भ्रम नहीं है, यह एक कला है जो कल्पना को हकीकत में बदलने का अहसास कराती है। ऐसा आयोजन पहली बार बक्सर में देखने को मिला, जिसने लोगों को एक अलग अनुभव दिया.

Also Read: कोसी बांध का निरीक्षण करने पहुंची दिल्ली और पटना से इंजीनियरों की टीम

हालांकि, अब स्कूलों में भी गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं, जिसके चलते बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों की भी भीड़ देखने को मिल रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment