Danapur News: दानापुर नगर परिषद क्षेत्र में जलजमाव की समस्या एक बार फिर गंभीर रूप ले चुकी है। शायद ही ऐसा कोई मुहल्ला हो जहाँ बारिश के बाद पानी का जमाव न हो। नगर परिषद हर साल जल निकासी के नाम पर लाखों रुपये का बजट बनाती है, लेकिन बरसात आते ही सारा सिस्टम पानी में बह जाता है।
रविवार को दानापुर के कोथावां और वार्ड संख्या 40 स्थित शिवाजी नगर सहित कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति का जायजा पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रामकृपाल यादव ने भाजपा नेता भाई सनोज यादव और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार के साथ लिया।
निरीक्षण के दौरान रामकृपाल यादव ने कहा कि “लोग बेहद कष्टदायक स्थिति में जीवन बिता रहे हैं। सड़कों पर सड़ा हुआ पानी जमा है जिससे बदबू फैल रही है और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।” उन्होंने आगे बताया कि “मुख्य नाले के निर्माण कार्य के चलते बुडको द्वारा किया गया अतिक्रमण जल निकासी में सबसे बड़ी बाधा बना हुआ है।”
Also Read: Danapur के मुहल्लों में जलजमाव की विकराल स्थिति, रामकृपाल यादव ने किया निरीक्षण
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि “मुख्य नाले को तत्काल अतिक्रमणमुक्त किया जाए और जेसीबी मशीन लगाकर सफाई शुरू करवाई जाए ताकि जलनिकासी सुचारु रूप से हो सके।”
इस संबंध में दानापुर के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार ने जानकारी दी कि “जल निकासी का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। सैकड़ों बोरिंग की व्यवस्था की गई है जिससे पानी निकाला जा सके। इसके साथ ही ब्लीचिंग पाउडर और अन्य रसायनों का छिड़काव भी कराया जा रहा है ताकि बीमारियों पर काबू पाया जा सके।”
हालात इतने खराब हैं कि वर्षों से एक ही समस्या दोहराए जाने के बावजूद स्थायी समाधान अब तक नहीं निकल पाया है। नगर परिषद की लापरवाही और सिस्टम की सुस्ती पर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।