Bhojpur News: भोजपुर जिले में दो दिन पूर्व के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और फायरिंग की गई। Bhojpur की इस घटना में एक युवक को गोली लग गई। युवक अपने ऑफिस के छत पर खड़ा होकर मारपीट देख रहा था, उसी दौरान युवक के पैर में गोली लग गई। घटना आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के मझौवां गांव की है।
मारपीट में रवि शंकर सिंह
जानकारी के अनुसार, गोली से जख्मी युवक टाउन थाना क्षेत्र के छोटकी सिंगही गांव का निवासी अनिल सिंह का 27 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार सिंह है। दरअसल पूरा मामला दो दिन पूर्व विवाद से जुड़ा हुआ है। जिसे लेकर मारपीट में जख्मी रवि शंकर सिंह ने बताया कि उनके दोस्त दुर्गेश बाबा से मझौवां पुल के समीप बैठने को लेकर गांव के ही कुछ युवकों द्वारा मारपीट हुआ था।
उसी विवाद के समझौते के लिए शुक्रवार की रात गांव के लड़कों के पास गए थे। लेकिन समझौते के दौरान एक बार फिर से मारपीट और फायरिंग की गई। जिसमें अपने ऑफिस के छत पर खड़ा आशीष को गोली लग गई। वहीं चार्टर्ड अकाउंटेंट आशीष कुमार सिंह के पिता अनिल सिंह ने बताया कि उनका बेटा आशीष कुमार सिंह अपने ऑफिस के ऊपर खड़ा था। तभी उसे गोली लग गई। जिसके बाद उसे इलाज के लिए आरा शहर के बाबू जरा स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया।