Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Bhojpur में दो किलो heroin के साथ दो तस्करों की हुई गिरफ्तारी

On: May 31, 2025 6:49 PM
Follow Us:
heroin
---Advertisement---

Bhojpur News: बिहार के भोजपुर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो किलो heroin के साथ पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से heroin के साथ साथ एक कार, 1,27,490 रुपए, एक पैन कार्ड, चार चेकबुक, चार पासबुक, एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया है। पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत अनाईट कुर्मी टोला से की है।

इस मामले की जानकारी सहायक पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी है। एएसपी ने बताया कि पुलिस इस बड़े पैमाने पर हो रहे तस्करी का कई दिनों से छापेमारी कर रही थी। जिसपर पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिला था कि एक कार में हेरोइन की भारी मात्रा की स्मगलिंग की जा रही है।

गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और नवादा थाना की टीम ने कार्रवाई करते हुए पहले लगभग एक किलो हेरोइन बरामद की गई। साथ ही दो अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया। जिसमें अनाईट कुर्मी टोला के निवासी छठु चौधरी के पुत्र अंकुश कुमार और अनाईठ पासवान टोली के निवासी बालदेव पासवान के पुत्र इन्द्रजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

एएसपी ने बताया कि वहीं दोनों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के क्रम में अनाईठ मोहल्ले के ही एक घर से एक किलो से ज्यादा हेरोइन की बरामदगी की गई है। टोटल 2.107 किलोग्राम हेरोइन बरामद किया गया है। साथ ही उस घर के मकानमालिक को भी अभियुक्त बनाया गया है। परिचय ने बताया कि इस मामले में दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में जितने भी नाम निकलकर सामने आएगा, पुलिस उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करेगी। वहीं इन हेरोइन की मार्केट में करीब पांच करोड़ की कीमत आंकी गई है।

 

 

Also Read: Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में पिता ने अपने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment