Kishanganj News: किशनगंज जिले के सिंघिया कुलामनी के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर पर सवार एक मजदूर और बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान पिपला टोला सिंघया निवासी मोहम्मद साकिब और पुठिया प्रखंड के हल्दा गांव निवासी वसीम अहमद के रूप में की गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंघिया कुलामनी के पास ट्रैक्टर धान से ओवरलोड था. मजदूर मोहम्मद साकिब धान पर बैठा था तभी अचानक ट्रैक्टर पलट गया. जिससे मजदूर मोहम्मद साकिब और सामने से आ रहे बाइक सवार वसीम अहमद की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
वहीं सदर अस्पताल में किशनगंज विधायक इज़हारुल हुसैन और एआइएमआइएम के पूर्व विधायक व राजद नेता कमरुल होंडा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अली इमाम चिंटू, कांग्रेस नेता सहाबुल, राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिला अध्यक्ष मुख्तार आलम ने मृतकों का जायजा लिया तथा घटनास्थल पर मौजूद परिवार वालों को सहानुभूति दिया।
Also Read: Dhanbad News: मैथन पुलिस की कार्यशैली को लेकर झामुमो जिलाध्यक्ष ने की प्रेस वार्ता