झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने वक्फ संशोधन कानून (Waqf Bill) के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए साफ कर दिया है कि यह बिल राज्य में लागू नहीं होगा।
रविवार को उन्होंने बयान जारी कर कहा कि झारखंड में भाजपा की ‘तुगलकी नीतियां’ नहीं चलने वाली हैं। उन्होंने साफ कहा कि अदाणी और अंबानी को वक्फ बोर्ड की जमीनें किसी भी हाल में नहीं दी जाएंगी।
Waqf Bill- मोदी मुस्लिम समाज के दिखावे के हितैषी: मंत्री इरफान अंसारी
इरफान अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मुस्लिम समाज न तो भाजपा को वोट देता है और न ही उनसे किसी तरह की खास उम्मीद रखता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को उन वर्गों के हितों की चिंता करनी चाहिए, जिन्होंने भाजपा को समर्थन दिया है, और उनके लिए किए वादों को जमीन पर उतारना चाहिए।
Waqf Bill- हमारे अधिकारों से दूर रहें: मंत्री इरफान अंसारी
मंत्री ने स्पष्ट कहा कि मुस्लिम समाज की जमीन और धार्मिक स्थलों से सरकार को दूर रहना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार तानाशाही तरीके से वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करना चाहती है, लेकिन झारखंड में यह मुमकिन नहीं होगा।
Waqf Bill- इस कानून को रद्द करवाकर ही दम लेंगे: मंत्री इरफान अंसारी
इरफान अंसारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी इस मुद्दे पर पूरी मजबूती से खड़े हैं। जिस तरह से किसान आंदोलन के बाद कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ा था, वैसे ही यह वक्फ कानून भी रद्द कराना पड़ेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे संयम बनाए रखें और इस अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाएं।
‘एक इंच जमीन भी नहीं जाएगी’
अंसारी ने विश्वास दिलाया कि झारखंड सरकार वक्फ संपत्तियों की पूरी सुरक्षा करेगी और किसी भी कीमत पर समुदाय की एक-एक इंच जमीन पर आंच नहीं आने देगी। उन्होंने दोहराया कि भाजपा का यह निर्णय राज्य में नहीं चलेगा।
यह भी पढ़े: Waqf Bill को राष्ट्रपति की मंजूरी, अब पूरे देश में लागू होगा नया कानून