उर्स लाइन इंटर कॉलेज के बाहर अभिभावकों में काफी रोष

रांची के मिशन चौक स्थित उर्स लाइन इंटर कॉलेज (Ursuline Inter College) के बाहर अपनी बच्चियों को स्कूल पहुंचाने वाले अभिभावकों ने नाराजगी जताई और कहा जब भारत बंद का आह्वान किया गया है तो फिर कॉलेज प्रबंधन समिति ने इसकी सूचना अभिभावकों को क्यों नहीं दी इस लापरवाही से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।

दरअसल एससी एसटी आरक्षण नीति पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरुद्ध जहां विभिन्न राजनीतिक दलों ने भारत बंद का समर्थन किया है, ऐसे में आम लोगों में भी इसे लेकर चिंता और शंसय बनी हुई है। दूसरी ओर इसे लेकर झारखंड के सभी जिलों में शिक्षण संस्थानों को भी बंद रखा गया है

वही रांची के उर्स लाइन इंटर कॉलेज की छात्राओं को बंद की सूचना नहीं मिली और वह अपने कॉलेज पहुंची, जिसके लिए कई अभिभावकों को अपनी बच्चियों को समय पर कॉलेज पहुंचना पड़ा।


वहीं कालेज प्रबंधन समिति की इस लापरवाही से अभिभावकों में काफी रोष देखा गया और रांची के मिशन चौक के करीब स्थित और सिलाई इंटर कॉलेज के बाहर अभिभावकों ने नाराजगी जताई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.