Voter Awareness Rally: मतदान से अपनी बेरुखी दिखाने वाले वैसे मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए सोमवार को दिव्यांग जनों ने धनबाद में एक जागरूकता रैली निकाली।
दरअसल विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप की तरफ से रणधीर वर्मा चौक से नगर निगम कार्यालय तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई थी। जिसमे शामिल दिव्यांग बच्चों ने मतदाताओं से आगामी 20 नवंबर को अपने घरों से निकलकर अवश्य मतदान करने की अपील की।
साथ ही मतदाताओं को बताया कि 20 नवंबर को छुट्टी का दिन नहीं है। उस दिन अपने घरों से निकल कर अपने मतदान केंद्र में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
Also read: राहुल गांधी बताएं किस संविधान, आरक्षण और लोकतंत्र की हत्या हुई- Chirag Paswan
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के डीपीएम शैलेश रंजन, सहायक नगर आयुक्त शिखा कुमारी, जिला नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार, स्वीप कोषांग व नगर निगम के कर्मी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
Dhanbad विधानसभा प्रत्याशी Raj Sinha के पक्ष में केन्द्रीय मंत्री Chirag Paswan की चुनावी जनसभा