Jharkhand Chunaw: झारखंड में विधानसभा की 43 सीटों पर मतदान जारीपूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) ने सरायकेला खरसावां के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद कहा- “मैंने राज्य को उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाने के लिए वोट किया है, मुझे उम्मीद है कि खरसावां की जनता भी इसी तरह वोट करेगी। मुझे विश्वास है कि हमारे उम्मीदवार जीतेंगे।”
महिला सुरक्षा मेरी प्राथमिकता- महुआ माजी
रांची से जेएमएम प्रत्याशी महुआ माजी ने कहा- “महिला सुरक्षा मेरी प्राथमिकता रहेगी। मैं महिला आयोग की अध्यक्ष भी रही हूं। उस समय भी मैने सीसीटीवी कैमरा लगवाने का काम किया। अभी भी मैं लगातार महिलाओं के लिए काम करती हूं। हर एक क्लास के लिए काम करूंगी।”
वोट डालने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों से वोट डालने की अपील की-
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ रांची के मतदान केंद्र पर पहुंच दोनों ने वोट डाला। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा- “मैं राज्य के हर एक नागरिक से अपील करता हूं कि इस महापर्व को और मजबूत करें। यह लोकतंत्र का पर्व हमसब को मनाना चाहिए और इसे मजबूत करना चाहिए।”
जमशेदपुर में प्रत्याशी के सिंबल के साथ मतदाता पर्ची का वितरण, FIR दर्ज करने का आदेश-
जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने कहा है कि ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि किसी पार्टी विशेष के प्रत्याशी या उनके सिंबल के फोटो के साथ मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है। सभी सेक्टर ऑफिसर और फ्लाइंग स्क्वायड को आदेश दिया गया कि संबंधित पर एफआईआर दर्ज करेंगे। साथ ही मतदाताओं से भी आग्रह है कि बूथ पर ऐसी पर्ची लेकर नहीं आएं अन्यथा सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
मतदाता के दौरान जमशेदपुर में हिंसक झड़प-
जमशेदपुर में वोटिंग के दौरान हिंसक झड़प होने की खबर है। बताया जा रहा है कि यहाँ कांग्रेस और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प हो गई है। कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसपर धारदार हथियार से अटैक किया गया। जिसमे वह बाल-बाल बच गए।
यह भी पढ़े: झारखंड विधानसभा के पहले चरण का मतदान शुरू