‘हम नरेंद्र मोदी से नहीं डरते, उनके 56 इंच छाती और मन की बात से भी नही डरते’ – Rahul Gandhi

झारखंड के गोड्डा स्थित महगामा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय के समर्थन में शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस सभा से उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर प्रहार तो किया ही, जातीय जनगणना और आरक्षण को लेकर भी बड़ी घोषणा की।

राहुल गांधी ने चुनावी सभा को संविधान की किताब दिखाते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की। राहुल गांधी ने कहा- “इंडिया अलायंस संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है। जबकि बीजेपी और आरएसएस इस संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। इसे कूड़ेदान में फेंकने की कोशिश कर रहे हैं। यही हमारी लड़ाई है।”

राहुल गांधी ने कहा- “यह संविधान भारत के महापुरुषों की सोच है, यह एक तरह से भारत के लोगों की आत्मा है और आज इस देश में गरीबों को जो अधिकार मिले हैं, जैसे वोट का अधिकार, पानी का अधिकार, जंगल का अधिकार, यह किताब उन्हें देती है। इस किताब से पहले राजा-महाराजा जो चाहते थे करते थे, लेकिन संविधान के बाद सभी को समान अधिकार मिले हैं।”

राहुल गांधी ने आगे कहा- “नरेंद्र मोदी कहते हैं कि राहुल गांधी लाल किताब दिखाते हैं। मैं मोदी जी से कहना चाहता हूं कि रंग जरूरी नहीं है। इस किताब में जो लिखा है, जो आपने अपनी पूरी जिंदगी में नहीं पढ़ा, वह महत्वपूर्ण है। अगर आपने यह किताब पढ़ी होती, तो आप जो भी करते हैं, नफरत फैलाते हैं, एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाते हैं, अरबपतियों का कर्ज माफ करते हैं, आप ऐसा नहीं करते। संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि एक आदमी को दूसरे आदमी से लड़वाओ।”

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंच से संविधान की किताब को खोला और सभा में मौजूद लोगों को दिखाते हुए कहा- “देखिए, ये किताब खाली नहीं है। इस किताब में सबकुछ है। बीजेपी और आरएसएस इस किताब को मिटाना चाहते हैं, मैं कहना चाहता हूं कि दुनिया की कोई ताकत इस किताब को मिटा नहीं सकती और अगर मिटाना है, तो छिपकर मत करो, खुलेआम करो, फिर तुम देखोगे कि हिंदुस्तान की जनता तुम्हारे साथ क्या करती है।”

राहुल गांधी ने भरी सभा में कहा- “हम नरेंद्र मोदी से नहीं डरते। हम उनके 56 इंच की छाती, मन की बात से नहीं डरते। नरेंद्र मोदी अरबपतियों की कठपुतली हैं। अरबपति जो कहते हैं, नरेंद्र मोदी वही करते हैं। नरेंद्र मोदी आपको मन की बात बताएंगे और फिर अंबानी की शादी में चले जाएंगे। फिर वो आपको पाठ पढ़ाएंगे, लंबे-लंबे भाषण देंगे और फिर अंबानी की शादी में चले जाएंगे और वहां जाकर नाच-गाना देखेंगे।”

उन्होंने आगे कहा- “नरेंद्र मोदी ने गरीबों से 16 लाख करोड़ रुपये छीनकर अरबपतियों को माफ कर दिया है। नरेंद्र मोदी मुंबई के धारावी में एक लाख करोड़ की जमीन अडानी को देने की कोशिश कर रहे हैं। महाराष्ट्र में हमारी सरकार इसी वजह से गिराई गई थी।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों से कहा- “आप कौन हैं? आपमें से 15 प्रतिशत दलित हैं, 8 प्रतिशत आदिवासी हैं, कम से कम 50 प्रतिशत पिछड़े वर्ग से हैं, जबकि 15 प्रतिशत अल्पसंख्यक हैं, कुल मिलाकर आप 90 प्रतिशत हैं, लेकिन बजट बांटने वाले 90 अधिकारियों में से मात्र 01 आदिवासी है, इन 90 में से 3 दलित हैं, 90 में से 3 पिछड़े वर्ग से हैं, उन्हें पीछे रखा गया है। इसीलिए मैंने कहा कि दिल्ली और झारखंड में जातीय जनगणना होगी।”

इसके बाद उन्होंने बताया कि जातीय जनगणना से क्या होगा? उन्होंने कहा- “जाति जनगणना से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। हम सबकी आबादी का पता लगा लेंगे। उसके बाद हम हर विभाग में उनकी संख्या का पता लगाएंगे और हम यह पता लगाएंगे कि देश की कितनी संपत्ति दलितों, पिछड़ों और गरीबों के हाथ में है। उस दिन देश में एक अलग राजनीति शुरू हो जाएगी।”

इस दौरान राहुल गांधी ने देश की मीडिया पर कटाक्ष करते हुए कहा- “ये लोग अंबानी और अडानी के हैं, इनमें एक दलित का नाम बता दीजिए।”

यह भी पढ़े: दिल्ली का सराय काले खां ISBT चौक अब कहलाएगा ‘बिरसा मुंडा चौक’

उन्होंने मीडिया को ‘गोदी मीडिया’ कह कर संबोधित करते हुए कहा- “जातिगत जनगणना के बाद मीडिया में दलित और पिछड़े लोग होंगे और न्यूज चैनलों का स्वरूप बदल जाएगा। कांग्रेस सरकार लोकसभा में जातिगत जनगणना के लिए कानून लाएगी। हम 50 प्रतिशत आरक्षण की दीवार को तोड़ देंगे।”

राहुल गांधी ने आगे कहा- “हमने तय किया है कि झारखंड में एससी के लिए आरक्षण 26 से 28 प्रतिशत, एससी के लिए 10 से 12 प्रतिशत होगा। वहीं पिछड़ों के लिए आरक्षण 14 से 27 प्रतिशत किया जाएगा।”

ATC से Rahul Gandhi के हेलिकॉप्टर को नहीं मिला क्लीयरेंस, महगामा में घंटे भर से खड़ा है चॉपर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.