हमने भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया है- CM Hemant Soren

Jharkhand Chunav : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(Hemant Soren) ने बुधवार को कोयलांचल धनबाद के बाघमारा विधानसभा के महुदा, निरसा और सिंदरी विधानसभा के बलियापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

इस दौरान सिन्दरी विधानसभा क्षेत्र के बलियापुर हवाई पट्टी पर इंडिया गठबंधन से भाकपा माले के सिंदरी उम्मीदवार चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो के चुनाव प्रचार के लिए पहुँचे सीएम सोरेन ने कहा कि कोरोना महामारी में हमारी सरकार ने सबसे बेहतरीन कार्य किया। आपदा में भी झारखंड सरकार ने प्रवासी मजदूरों को सही सलामत उनके घर तक पहुँचाया।

उन्होंने आगे कहा कि सिंदरी के विधायक भी कोरोना बीमरी के चपेट में हैं और उनका इलाज का खर्च भी अभी तक झारखंड सरकार ही उठा रही हैं।

उन्होंने कहा कि हमने भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया है। संप्रदाय फैलाने वालों को खदेड़ने का संकल्प लिया है। झारखंड अलग होने के बाद 20 वर्षो तक इन्ही व्यापारियों (भाजपा) ने राज्य में शासन किया और झारखंड को कीचड़ में धकेलने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि न सिर्फ 20 वर्षो के इनके शासन से राज्य बर्बाद हुआ, बल्कि इनके केंद्र सरकार के कारण आज लोग देश से पलायन कर रहे है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से असम के सीएम सुपारी लेकर उनकी सरकार गिराने के लिए राज्य में घूम रहे हैं। वो सरकार गिराने में तो सफल न हो सके, हां वो मुझे जेल भेजने में अवश्य सफल रहे। लेकिन मुझपर झारखंड के गरीबों का आशीर्वाद है, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार बनती है तो अगले दिसम्बर के महीने से 1000 की जगह 2500 रुपये उनके खाते में जाने लगेगा और अगले 5 वर्षो में सभी को 1 लाख रुपया देने का काम उनकी सरकार करेगी।

यह भी पढ़े: Pakistan में तैनात होंगे चीनी सैनिक? जानिए कारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.