BEST Accident: मुंबई के कुर्ला क्षेत्र में 7 लोगों को कुचलने वाली BEST की बस के अंदर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो काफी डरा देने वाला है। हादसे के दौरान बस के अंदर तो भूकंप जैसी स्थिति नजर आ रही है।
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि ड्राइवर संजय मोरे इस दुर्घटना के बाद बस के केबिन से दो बैग उठाकर टूटी खिड़की से बाहर कूद गया। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कुर्ला की सड़क पर सोमवार रात जब इलेक्ट्रिक वाहन अनियंत्रित होकर कुछ वाहनों तथा पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मार रहा थी उस वक्त बस के भीतर मौजूद यात्री घबराए हुए थे। कुछ यात्री डंडों को और हैंडल को कसकर पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, जबकि अन्य अपनी सीट से उठकर यह देखने की कोशिश कर रहे थे कि सड़क पर हो क्या रहा है।
इसके बाद जैसे ही बस रुकी कई यात्री बस से बाहर कूद पड़े। वहीं, वीडियो क्लिप में साफ नजर आ रहा है कि ड्राइवर संजय मोरे दो काले बैग लेकर बस के केबिन से निकलता है और उसकी बाईं ओर की टूटी खिड़की से बाहर कूद जाता है।
यह भी पढ़े: बड़ी खबर: ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ बिल को मोदी कैबिनेट की मंजूरी